देसी ब्रांड लाया 1100W का साउंडबार, घर में मिलेगा थिएटर का मजा, इतनी है कीमत zebronics zeb juke bar 10000 soundbar launched with 1100watt sound check price, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़zebronics zeb juke bar 10000 soundbar launched with 1100watt sound check price

देसी ब्रांड लाया 1100W का साउंडबार, घर में मिलेगा थिएटर का मजा, इतनी है कीमत

घर में थिएटर जैसे साउंड का मजा लेने के लिए दमदार स्पीकर तलाश रहे हैं, तो जेब्रोनिक्स का नया साउंड सिस्टम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में नया Zeb Juke Bar 10000 लॉन्च कर दिया है। इस साउंडबार में कुल 1100W का साउंड आउटपुट मिलता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 7 May 2025 02:58 PM
share Share
Follow Us on

घर में थिएटर जैसे साउंड का मजा लेने के लिए दमदार स्पीकर तलाश रहे हैं, तो जेब्रोनिक्स का नया साउंड सिस्टम आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में नया Zeb Juke Bar 10000 लॉन्च कर दिया है। इस साउंडबार में कुल 1100W का साउंड आउटपुट मिलता है। कंपनी का यह भी दावा है कि यह भारतीय ब्रांड द्वारा पेश किया गया पहला 7.2.4 सराउंड सिस्टम है। कंपनी ने इसमें खुद की जेब-एकॉस्टीमैक्स मल्टी-डायमेंशनल तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो एक रिच, क्लियर और इमर्सिव ऑडियो आउटपुट देने के लिए सराउंड साउंड एक्सपीरियंस को बढ़ाती है। चलिए जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ…

देसी ब्रांड लाया 1100W का साउंडबार, घर में मिलेगा थिएटर का मजा, इतनी है कीमत

कुल 1100W का साउंड आउटपुट

जैसा कि हमने बताया, जेब जूक बार 10000 में 7.2.4 सराउंड सिस्टम है, जिसे पहले बार किसी भारतीय ब्रांड ने पेश किया है। इसमें 10 ड्राइवर्स वाला साउंडबार, डुअल रियर वायरलेस सैटेलाइट्स स्पीकर और डुअल 16.51 सेमी ड्राइवर्स से लैस वायरलेस सबवूफर शामिल है। इसमें डुअल 20.32 सेमी बास पैसिव रेडिएटर्स भी लगे हैं, जो बास को बढ़ाते हैं और बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस देते हैं। यह सभी मिलकर 1100W का साउंड आउटपुट प्रदान करते हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

ढेर सारे कनेक्टिविटी ऑप्शन भी

कनेक्टिविटी के लिए, इसमें ब्लूटूथ v5.3, टीवी (eARC), ऑप्टिकल इन, यूएसबी और औक्स शामिल हैं। यह स्पीकर सिस्टम 1100W RMS ऑडियो आउटपुट देता है, जो घर के लिए परफेक्ट है। डॉल्बी एटमॉस और DTS:X सपोर्ट स्पैटियल साउंड को बेहतर बनाता है।

ये भी पढ़ें:11 इंच स्क्रीन और 8GB तक रैम, धूम मचाने आ रहा ओप्पो का नया टैब, सामने आई डिटेल

साथ में रिमोट और माइक भी मिलेगा

साउंडबार में वायरलेस UHF माइक्रोफोन और कराओके का सपोर्ट भी शामिल है, जो घर पर होने वाली पार्टी के लिए परफेक्ट है। आसानी से यूज करने के लिए, साउंडबार में एलईडी डिस्प्ले और स्मूद नेविगेशन के लिए रिमोट कंट्रोल है। यह वॉल-माउंटेड डिजाइन के साथ आता है, जिससे इसे स्पेस बचाने के लिए दीवार पर भी टांगा जा सकता है।

इतनी है कीमत

जेब जूक बार 10000 वर्तमान में 44,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। यह फ्लिपकार्ट, अमेजन और कंपनी की ऑफिशियस जेब्रोनिक्स वेबसाइट के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध है। खरीदने के लिए क्लिक करें।">खरीदने के लिए क्लिक करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।