Mock Drill Conducted in Jamshedpur Schools for Air Attack Preparedness स्कूलों में हवाई हमले से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल, बच्चों को दिए गए जरूरी सुरक्षा टिप्स, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsMock Drill Conducted in Jamshedpur Schools for Air Attack Preparedness

स्कूलों में हवाई हमले से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल, बच्चों को दिए गए जरूरी सुरक्षा टिप्स

जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा के लिए एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों को हवाई हमले जैसी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था। बच्चों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरWed, 7 May 2025 03:31 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों में हवाई हमले से सुरक्षा को लेकर मॉक ड्रिल, बच्चों को दिए गए जरूरी सुरक्षा टिप्स

जमशेदपुर के बागबेड़ा क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण पहल के तहत हवाई हमले से बचाव के लिए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह पूर्व नियोजित अभ्यास श्री कृष्णा इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल (रोड नंबर 1) और उत्क्रमित मध्य विद्यालय, नया बस्ती (रोड नंबर 3) में किया गया। इसका उद्देश्य आम जनता और खासकर स्कूली बच्चों को आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मानसिक रूप से तैयार करना था। लोगों को घबराने के बजाय सतर्क रहने का संदेश कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि यदि कभी हवाई हमले जैसी स्थिति उत्पन्न होती है, तो घबराने के बजाय सतर्कता और जागरूकता से ही जान-माल की रक्षा संभव है।

इस ड्रिल के दौरान बच्चों को कई महत्वपूर्ण सुरक्षा टिप्स दिए गए, जिससे वे ऐसी किसी भी परिस्थिति में सही निर्णय ले सकें।सायरन बजाकर स्कूली बच्चों को मॉक ड्रिल करवाया गया। स्मार्ट टीवी के माध्यम से भी स्कूली बच्चों को समझाया गया। स्कूल स्टाफ और पंचायत प्रतिनिधियों की रही अहम भूमिका इस मॉक ड्रिल में स्कूल की प्रधानाध्यापिका कृष्णा पांडे, सरोज सिंह, नदीरा खातुन,शिक्षक-शिक्षिकाएं अभिवंदना, शालिनी, सुखनीत कौर, पुनीता गिरी, रेखा लकड़ा, निर्मला देवी, रश्मि कुमारी और पंचायत प्रतिनिधि पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता, उप मुखिया मुकेश सिंह, मुखिया गौरी टोप्पो विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को सिखाया कि आपातकालीन सायरन बजते ही तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर बढ़ना चाहिए, घरों और स्कूल की खिड़कियां, दरवाजे और लाइटें बंद रखनी चाहिए, और अनावश्यक घबराहट से बचना चाहिए। जरूरी सामग्री तैयार रखना भी सिखाया गया सुरक्षा को लेकर बच्चों को यह भी बताया गया कि हमेशा एक आपातकालीन किट तैयार रखनी चाहिए, जिसमें जरूरी दवाइयां, टॉर्च, पानी, और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हों। इस प्रकार की सतर्कता और पूर्व तैयारी आपदा की स्थिति में जीवन रक्षक साबित हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।