पौड़ी में बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई
जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने मानसून सीजन की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 15 दिनों में जेसीबी, एंबुलेंस और पेयजल टैंकरों की रिपोर्ट मांगी। सभी अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगाई गई है। भूस्खलन...

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने बुधवार को एनआईसी कक्ष में आयोजित बैठक में मानसून सीजन को लेकर संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने 15 दिनों के भीतर जेसीबी, एंबुलेंस व पेयजल टैंकरों की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मानसून अवधि के दौरान सभी अफसरों के अवकाश पर रोक लगाते हुए कहा कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने पर संबंधित अफसरों की जवाबदेही तय करते हुए नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बुधवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने लोनिवि को सभी नालियों और स्कपर की सफाई कराने, जेसीबी मशीनें तैनात करने, अभियंताओं व जेसीबी ऑपरेटर के मोबाइल नंबरों का डेटा तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने उप जिलाधिकारी श्रीनगर को फरासू, चमधार और सिरोबगड़ जैसे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने और संबंधित विभागों के साथ समंवय स्थापित कर कार्य करने के निर्देश दिये। डीएम ने शिक्षा विभाग को पैदल जाने वाले स्कूलों को चिन्हित करने, मानसून काल के दौरान क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की मरम्मत व विद्युत विभाग को पेड़ों में झूल रहे बिजली के तारों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को आवासीय क्षेत्रों के आसपास खतरनाक पेड़ों और जर्जर भवनों की सूची तैयार करने, तहसीलों में आपदा से जुड़े उपकरण व सेटेलाइट फोन सक्रिय अवस्था में रखने को भी कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत, डीएफओ स्वप्निल अनरुद्ध, एडीएम अनिल सिंह गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।