गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती मनाई
शिवालिक एकेडमी में बुधवार को रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अंग्रेज़ी भाषा को बढ़ावा देने तथा विद्यार्थियों की मंच कला को प्

शिवालिक एकेडमी में बुधवार को रविंद्र नाथ टैगोर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। प्रधानाचार्य रजनी त्यागी ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर आत्मविश्वास पैदा करना, उनकी भाषाई दक्षता को निखारना और सार्वजनिक रूप से अभिव्यक्ति करने की कला को विकसित करना था। प्रतियोगिता के तहत स्टोरी टेलिंग में नियति, आरव, शारदा प्रथम, आराध्या, जिया, आस्था नेगी द्वितीय, आयुषी सिंह, अनुष्का नैनवाल और आंचल तीसरे स्थान पर रहे। एलोक्यूशन प्रतियोगिता के तहत अनुभव श्रीवास्तव, जान्हवी पुंडीर प्रथम, सृष्टि गुप्ता, किरन द्वितीय, तनय सिंह, सुमित झा और जया दास ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस दौरान शुभाशीष भौमिक, मृणाल कौर, अंकिता सिंह, गीता बिष्ट, स्वाति शर्मा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।