चारधाम यात्रा को जाने वाले युवा बोले सरकार का फैसला सराहनीय
हरिद्वार,संवाददाता। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के 15 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। भारतीय वायुसेना ने मं

हरिद्वार,संवाददाता। भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर हमले के बाद बुधवार सुबह से ही लोगों के चेहरे पर चमक देखने को मिली। चारधाम यात्रा में जाने वाले यात्री इस सूचना से खुश नजर आए। ऋषिकुल मैदान में रजिस्ट्रेशन कराने पहुंची युवाओं की टोली ने भारत माता की जय के नारे लगाए। युवाओं के नारों से पूरा रजिस्ट्रेशन पंडाल गूंज उठा। चारधाम यात्रा पर रांची से आए बीटेक के छात्र आदित्य कुमार, संकेत, आर्यन, हर्षवर्धन, हिमांशु, प्रणव, अभिनव, हर्ष और सिद्धार्थ ने कहा कि सुबह मोबाइल का नेट ऑन करते ही सेना की ओर से पाकिस्तान पर हमले की सूचना मिली।
हम सभी इससे प्रसन्न हैं कि सरकार ने आतंकियों को उनके करनी की सजा दी। रायपुर से आये लोकेंद्र शाहू, रमेश, रोहन, सुनील, हरीश, पुखराज ने कहा कि यह सरकार और सेना का सराहनीय कदम है। आतंकियों को भी पता चलना चाहिए, कि उसने किससे दुश्मनी ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।