Nuclear weapons on high alert warships on front full preparations against pakistan परमाणु हथियारों का भी हाई अलर्ट, सज गए युद्धपोत; पाकिस्तान की हवा निकालने की पूरी तैयारी, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsNuclear weapons on high alert warships on front full preparations against pakistan

परमाणु हथियारों का भी हाई अलर्ट, सज गए युद्धपोत; पाकिस्तान की हवा निकालने की पूरी तैयारी

India-Pakistan Tension: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट को देखते हुए भारत की तीनों ही सेनाएं अलर्ट मोड में हैं। यहां तक कि परमाणु हथियारों की विंग को भी अलर्ट पर रखा गया है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 05:44 AM
share Share
Follow Us on
परमाणु हथियारों का भी हाई अलर्ट, सज गए युद्धपोत; पाकिस्तान की हवा निकालने की पूरी तैयारी

India-Pakistan Tension- भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार दो दिनों से सीमा पर जोरदार फायरिंग कर रहा है। वहीं सुरक्षबलों ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान में भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक के बाद ऐसी खलबली मची है कि वह बौखलाहट में मासूम कश्मीरियों को निशाना बना रहा है। वहीं भारत ने भी इस बार तैयारी पूरी कर रखी है। जल, थल और आसमान तीनों जगहों पर भारतीय सेना अलर्ट पर है। भारत के जवान मल्टी लेयर एयर डिफेंस नेटवर्क को ऐक्टिवेट कर दिया गया है। वहीं अरब सागर में युद्ध पोतों को तैयार कर दिया गया है। इसके अलावा किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सीमा पर भारतीय सेना अलर्ट पर है।

किसी भी हद तक जा सकता है पाकिस्तान!

इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि आतंकियों के खिलाफ भारत की इस बड़ी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर पर भी काफी दबाव है। बौखलाहट में पाकिस्तान कोई भी कदम उठा सकता है। सावधानी के तौर तीनों सेनां में परमाणु हथियारों को हैंडल करने वाली टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। वहीं भारतीय वायुसेना के विमान आसमान में लगातार पट्रोलिंग कर रहे हैं।

हेलिकॉप्टर पायलट विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, भारत की सेना पाकिस्तान की किसी भी हरकत का जवाब देने के लिए एकदम तैयार हैं। अगर किसी भी तरह से पाकिस्तान कोई भी हिमाकत करता है तो तुरंत उसका मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। पाकिस्तानी सेना के चीफ आसिम मुनीर ने कुछ दिन पहले ही भारत को गीदड़भभकी दी थी और कहा था कि अगर भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की तो वे चुप नहीं बैठेंगे। अब निश्चित तौर पर आसिम मुनीर पर भारत के खिलाफ कुछ करने का दबाव जरूर होगा। हालांकि पाकिस्तानी सेना आतंकियों को पनाह देकर भारत के खिलाफ साजिश करने का काम करती है। ऐसे में इनकार नहीं किया जा सकता कि फिर से पाकिस्तान आतंकियों को आगे कर भारत के खिलाफ साजिश कर सकता है।

ये भी पढ़ें:ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत ने 13 देशों से की खुफिया बात, क्या थी रणनीति?
ये भी पढ़ें:संभल जाओ चीन, पाक एजेंडे के फेर में मत फंसो; ऑपरेशन सिंदूर पर भारत की खरी-खरी

6 साल पहले पुलवामा हमले के बाद भारत ने बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने भी तुरंत काउंटर ऑपरेशन चला दिया था। हालांकि इस बार स्थिति एकदम अलग है। पाकिस्तान को खुलकर सामने आने से पहले कई बार विचार करना पड़ेगा। क्योंकि भारत की सेनाएं बीते कई दिनों से अलर्ट पर हैं और युद्ध की तैयारी तक कर चुकी हैं।

बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद से भी भारतीय सेना में नए हथियार शामिल किए गए हैं। रूस की एस-400 सरफेस टु एयर मिसाइल सिस्टम दुश्मनों की पहचान करके उन्हें मारने की क्षमता रखता है। इसके अलावा भारतीय वायुसेना में अब आधुनिक ड्रोन भी शामिल हो गए हैं। ऐसे में अगर पाकिस्तान अगर कोई भी उलटी हरकत कर देता है तो भारतीय सेना का करारा जवाब तय है।

operation sindoor इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।