Rahul Vaidya Sings For Anushka Kisses Her Hand In Viral Video Amid Virat Kohli Block Controversy जब राहुल ने अनुष्का के हाथ पर किया किस, विराट कोहली संग विवाद के बीच सिंगर का वीडियो वायरल, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडRahul Vaidya Sings For Anushka Kisses Her Hand In Viral Video Amid Virat Kohli Block Controversy

जब राहुल ने अनुष्का के हाथ पर किया किस, विराट कोहली संग विवाद के बीच सिंगर का वीडियो वायरल

राहुल वैद्य जिनसे विराट कोहली के फैंस खफा हैं, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल के साथ अनुष्का शर्मा भी हैं। वीडियो में राहुल, एक्ट्रेस के लिए स्पेशल गाना गाते हैं।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 05:46 AM
share Share
Follow Us on
जब राहुल ने अनुष्का के हाथ पर किया किस, विराट कोहली संग विवाद के बीच सिंगर का वीडियो वायरल

राहुल वैद्य और विराट कोहली का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राहुल, विराट को लेकर कॉन्ट्रोवर्शियल कमेंट कर रहे हैं और इस बीच सिंगर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल और अनुष्का शर्मा साथ नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं राहुल ना सिर्फ इसमें अनुष्का के लिए गाना गा रहे हैं बल्कि उनके हाथ में किस भी कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में

वीडियो में आप देखेंगे कि राहुल पहले अनुष्का के लिए रोमांटिक गाना गाते हैं। इसके बाद वह घुटनों पर बैठ जाते हैं और अनुष्का भी हैरान हो जाती हैं। राहुल फिर बोलते हैं कि मैं आपसे सिर्फ हाथ मांग रहा हूं। अनुष्का अपना हाथ राहुल को देती हैं और वह उनके हाथ में किस कर देते हैं। इसके बाद राहुल, अनुष्का की तारीफ करते हैं कि आप बहुत अच्छी हैं और अपने टैलेंट के दम पर अपनी पहचान बना रही हैं।

क्या बोले थे विराट को लेकर राहुल

फैंस मजाक कर रहे हैं कि कहीं इस वजह से तो नहीं विराट ने अनुष्का को ब्लॉक किया है। बता दें कि हाल ही में विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटोज लाइक हो गई थी जिस पर विराट ने सफाई दी थी कि इंस्टाग्राम एल्गोरिदम ग्लिच की वजह से ऐसा हुआ था। इस पर राहुल ने मजे लेते हुए अपने सोशल मीडिया पर लिखा था कि मुझे लगता है इस ग्लिच की वजह से ही विराट ने मुझे ब्लॉक किया है। इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम ने बोला होगा विराट कोहली को कि एक काम कर मैं तेरे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।

इतना ही नहीं राहुल ने आगे कहा था, 'मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटोज लाइक करदे जो मैं नहीं करे हो। तो जो भी लड़की हो, प्लीज फिर मेरे आस-पास पीआर मत करना क्योंकि यह मेरी गलती नहीं होगी। यह इंस्टाग्राम की गलती होगी।'

ये भी पढ़ें:विराट को 'जोकर' बोलना राहुल को पड़ा भारी, अब इन दो क्रिकेटर्स ने किया अनफॉलो

वैसे बता दें कि राहुल के इन कमेंट्स के बाद युजवेंद्र चहल और के एल राहुल ने भी सिंगर को ब्लॉक कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।