when Pakistan was so obsessed with Madhuri Dixit that they wanted her in exchange on Kashmir During Kargil War कश्मीर के बदले अपनी एक्ट्रेस दे दो, बॉलीवुड की इस हसीना के दीवाने थे पाकिस्तानी सैनिक
Hindi Newsफोटोमनोरंजनकश्मीर के बदले अपनी एक्ट्रेस दे दो, बॉलीवुड की इस हसीना के दीवाने थे पाकिस्तानी सैनिक

कश्मीर के बदले अपनी एक्ट्रेस दे दो, बॉलीवुड की इस हसीना के दीवाने थे पाकिस्तानी सैनिक

साल 1999 में कारगिल का युद्ध हुआ था। ऐसे में युद्ध को रोकने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने एक ऐसी अजीब डिमांड रखी, जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते।

Priti KushwahaThu, 8 May 2025 02:11 PM
1/9

कश्मीर के बदले अपनी एक्ट्रेस दे दो, बॉलीवुड की इस हसीना के दीवाने थे पाकिस्तानी सैनिक

भारत के इतिहास में 7 मई, 2025 की तारीख कभी भुलाई नहीं जा सकती। कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के ठीक 15 दिन बाद ही एयर स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

2/9

25 मिनट तक चली  एयर स्ट्राइक

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की है, जो तकरीबन 25 मिनट तक चली। लेकिन क्या आप जानते हैं, एक बार तो पाकिस्तान ने एक ऐसी डिमांड रख दी थी जिसे सुनकर हिंदुस्तान के लोग हैरान रह गए थे।

3/9

युद्ध रोकने की रखी थी शर्त

ये बात साल 1999 में कारगिल का युद्ध की है। उस वक्त हर तरफ खौफ का माहौल था। ऐसे में युद्ध को रोकने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों ने एक ऐसी अजीब डिमांड रखी, जिसके बारे में आप सोच नहीं सकते।

4/9

माधुरी दे दो

कारगिल युद्ध के दौरान एक पाकिस्तानी सैनिक ने भारतीय सैनिक से चिल्लाते हुए कहा कि वे कश्मीर छोड़ देंगे, लेकिन शर्त ये है कि उन्हें बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित को दे दिया जाए।

5/9

विक्रम बत्रा ने दिया था जवाब

इसके बाद कारगिल युद्ध के नायक कैप्टन विक्रम बत्रा ने दुश्मन पर जवाबी हमला करने से पहले, माधुरी की तरफ से, प्यार से, करारा जवाब दिया था।

6/9

सिमी के शो पर पहुंची थीं

इस बात का जिक्र खुद माधुरी ने सिमी ग्रेवाली के टॉक शो रेंडेवू विद सिमी गरेवाल पर किया था। माधुरी से जब सिमी ने सवाल किया था कि पाकिस्तान ने युद्ध रोकने और कश्मीर देने के बदले आपको मांगा।

7/9

परेशान हो गईं थी एक्ट्रेस

ये सुनते ही माधुरी पहले तो हंसने लगीं। इसके बाद उन्होंने कहा, 'हे भगवान', सुनकर मैं थोड़ा परेशान हो गई थी। मैं बहुत बड़ी उलझन में थी।

8/9

डॉ. नेने से की शादी

बता दें कि 17 अक्टूबर, 1999 को माधुरी ने डॉ. श्रीराम माधव नेने से शादी करने के बाद कई लोगों का दिल तोड़ दिया। शादी के बाद, माधुरी ने करियर से लंबा ब्रेक ले लिया था।

9/9

इन फिल्मों में किया काम

माधुरी ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने हम आपके हैं कौन, दयावान, तेजाब, राम लखन, त्रिदेव, परिंदा, दिल, साजन, बेटा, खलनायक और दिल तो पागल है जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों दी हैं।