तगड़ा ऑफर: पूरे ₹14,000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP OIS कैमरा, Best Selling AI फोन Biggest Deal on Samsung best selling AI feature 50MP OIS camera phone buy it at 14000 rupees discount, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Biggest Deal on Samsung best selling AI feature 50MP OIS camera phone buy it at 14000 rupees discount

तगड़ा ऑफर: पूरे ₹14,000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP OIS कैमरा, Best Selling AI फोन

Amazon पर चल रही ग्रेट समर सेल में Samsung Galaxy A35 5G पर जबरदस्त छूट मिल रही है। यह फोन लॉन्च प्राइस से 14,103 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। जानें अब कितने में होगा आपका:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on

Samsung के मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A35 5G पर जबरदस्त छूट मिल रही है। Amazon पर चल रही ग्रेट समर सेल में यह फोन लॉन्च प्राइस से 14,103 रुपये सस्ते में बेचा जा रहा है। इस फोन की खास बात यह है कि इसमें आपको गैलेक्सी AI वाले कई फीचर्स मिलते हैं जैसे सर्किल टू सर्च जो मिड सेगमेंट के कम फोन में हैं। साथ फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है जो फोन को पानी और धूल से बचाता है। आइए आपको बताते हैं कि अभी आप Samsung Galaxy A35 5G को सेल में से कितने रुपये में खरीद सकते हैं।

तगड़ा ऑफर: पूरे ₹14,000 सस्ता हुआ Samsung का 50MP OIS कैमरा, Best Selling AI फोन

Samsung Galaxy A35 5G पर 13000 रुपये का बम्पर डिस्काउंट

Samsung Galaxy A35 5G फोन को 33,999 रुपये में लॉन्च किया गया है यह फोन अमेजन की सेल में सिर्फ 20,646 रुपये में खरीदा जा सकता है। इतना ही नहीं, बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट को मिलाकर ग्राहक इसे और भी सस्ते में खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें:7000mAh बैटरी वाले OPPO के इस फोन ने मचाया धमाल, दो हफ्तों में बना Top-Rated फोन

फोन पर 750 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट और 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। बैंक छूट के बाद आप फोन को 14,103 रुपये के डिस्काउंट के बाद 19,896 रुपये में खरीद पाएंगे। हालांकि एक्सचेंज छूट आपके पुराने डिवाइस की हालत और मॉडल पर निर्भर करेगी।

Loading Suggestions...

Samsung Galaxy A35 5G में हैं दमदार स्पेसिफिकेशन्स

फोन में 6.6 इंच का FHD+ Super AMOLED स्क्रीन, जो शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है। सैमसंग के इस फोन में Exynos 1380 चिपसेट, जो डेली टास्क और गेमिंग के लिए बेहतरीन है।

यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है इसमें 50MP OIS प्राइमरी सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 5MP मैक्रो लेंस और सेल्फी के लिए 13MP फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बड़ी बैटरी जो 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। Galaxy AI फीचर्स जैसे सर्कल टू सर्च (Circle to Search), जो स्मार्ट यूज़र्स के लिए बेहद उपयोगी है। फ्रंट और बैक में Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन है।

ये भी पढ़ें:हर महीने करें ₹300 से कम के इन बेस्ट Plans से रिचार्ज, मिलेगा Unlimited डेटा-कॉल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।