192GB रैम वाला लैपटॉप लाया लेनोवो, इसमें 8TB तक स्टोरेज और 3D डिस्प्ले भी lenovo 10th gen legion 9i laptop launched with 192gb ram check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़lenovo 10th gen legion 9i laptop launched with 192gb ram check details

192GB रैम वाला लैपटॉप लाया लेनोवो, इसमें 8TB तक स्टोरेज और 3D डिस्प्ले भी

Lenovo ने 192GB तक रैम वाला लैपटॉप लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं Lenovo 10th-Gen Legion 9i की। यह 192GB तक रैम के साथ आता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 06:24 PM
share Share
Follow Us on

Lenovo ने 192GB तक रैम वाला लैपटॉप लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। कंपनी ने फिलहाल इसे वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया है। हम बात कर रहे हैं Lenovo 10th-Gen Legion 9i की। 10th जनरेशन के मॉडल में कोर अल्ट्रा 9 295HX सीपीयू और 192GB तक की DDR5 मेमोरी है। इसके अलावा, आपको आई-ट्रैकिंग और लेंटिकुलर लेंस सपोर्ट के साथ 3D डिस्प्ले मॉडल चुनने का विकल्प भी मिलता है। चलिए डिटेल में जानते हैं इसकी कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ.…

192GB रैम वाला लैपटॉप लाया लेनोवो, इसमें 8TB तक स्टोरेज और 3D डिस्प्ले भी
lenovo legion 9i

Lenovo Legion 9i के स्पेसिफिकेशन्स

लीजन 9i लैपटॉप 18 इंच की स्क्रीन के साथ आता है, जो 2D और 3D दोनों तरह के कंटेंट को सपोर्ट करता है। 2D मोड में, पैनल 4K रिजॉल्यूशन (3840x2400 पिक्सेल) तक पहुंच जाता है और 240 हर्ट्ज तक के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें 1920x1080 पिक्सेल 2D मोड भी है जो रिफ्रेश रेट को 440 हर्ट्ज तक बढ़ा देता है। जिससे कंटेंट देखना का एकदम स्मूद और बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलता है।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

बिना चश्मे के देख सकेंगे 3D कंटेंट

3D पर स्विच करने से रिजॉल्यूशन 1920x1200 पिक्सेल हो जाता है, लेकिन इसमें इंटीग्रेटेड आई-ट्रैकिंग और लेंस ऐरे सिस्टम की बदौलत केवल आंखों से ही 3D का लाभ मिलता है। यानी 3D कंटेंट देखने के लिए किसी चश्मे की आवश्यकता नहीं है।

ये भी पढ़ें:आखिरी मौका, सबसे कम कीमत में लें सैमसंग, आईफोन समेत ये 5 महंगे फोन, देखें लिस्ट

लेनोवो का कहना है कि लैपटॉप में इन-हाउस सॉफ्टवेयर के माध्यम से तीस 3D गेम्स का सपोर्ट मिलता है, और विजुअल हार्डवेयर को सीधे डिजिटल आर्टिस्ट, विजुअल डिजाइनर्स और स्टीरियोस्कोपिक एनवायरनमेंट में काम करने वाले गेमर्स को उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसके अलावा, लीजन 9i में इंटेल कोर अल्ट्रा 9 275HX सीपीयू और एनवीडिया का लेटेस्ट RTX 5090 जीपीयू है। लैपटॉप 192GB तक रैम और 8TB तक एसएसडी स्टोरेज को सपोर्ट करता है, जिसे चार मेमोरी स्लॉट और चार एसएसडी बे में विभाजित किया गया है। बेस मॉडल एक स्टैंडर्ड 4K नॉन-3D स्क्रीन के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए भी ढेर सारे ऑप्शन

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए भी ढेर सारे ऑप्शन मिल जाते हैं, जैसे कि दो थंडरबोल्ट 5 पोर्ट, चार यूएसबी 3.2 जनरेशन 2 पोर्ट (तीन टाइप-ए, एक टाइप-सी), एचडीएमआई 2.1 पोर्ट, फुल-साइज एसडी कार्ड रीडर, ईथरनेट, वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 5.4 हैं। 2D मॉडल में 5 मेगापिक्सेल का f/2 वेबकैम भी लगा है, जबकि 3D मॉडल में तेज f/1.6 लेंस का इस्तेमाल किया गया है। दोनों कैमरे प्राइवेसी स्विच के साथ आते हैं।

मजबूती के लिए, लीजन 9i में आठ अलग-अलग लेयर्स में बना कार्बन फाइबर ढक्कन है, जिसके बारे में लेनोवो का दावा है कि यह एल्युमीनियम की तुलना में हल्का और मजबूत है। हर यूनिट में अलग कार्बन फाइबर पैटर्न मिलेगा, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि हर लैपटॉप में एक यूनिक फिनिश मिलेगी।

इतनी हो सकती है कीमत

ऐसे बेहतरीन स्पेसिफिकेशन के साथ, यह आश्चर्य की बात नहीं है कि यह हार्डवेयर महंगा है। लेनोवो ने अभी तक इसकी कीमत की घोषणा नहीं की है। लेकिन यह देखते हुए कि जनरेशन 9 मॉडल की कीमत $4,500 (करीब 3 लाख 85 हजार रुपये) से ज्यादा है, ऐसे में यह कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी कि 3D स्क्रीन वेरिएंट की कीमत $5,000 (करीब 4 लाख 25 हजार रुपये) से ज्यादा हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।