मधेपुरा: संवाद में महिलाओं ने रखी जीविका हाट की मांग
कुमारखंड के रौता पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक ने महिलाओं को व्यक्तिगत आकांक्षाओं और संस्थागत मांगों को संवाद में शामिल करने के लिए प्रेरित किया।...

कुमारखंड, निज संवाददाता। प्रखंड के रौता पंचायत में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक नीलकमल चौधरी ने महिला संवाद का उद्देश्य बताया। उन्होंने महिलाओं को व्यक्तिगत आकांक्षाओं के साथ साथ संस्थागत मांगों को भी संवाद में रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि जीविका से जुड़ कर महिलाएं गैर-कृषि क्षेत्र में भी सफलता का परचम लहरा रही है। ऐसे महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए पंचायत स्तर पर जीविका हाट की मांग महिलाओं द्वारा उठायी जा रही है। जीविका हाट महिला उद्यमियों को उनके उत्पादों को बेचने का एक मंच प्रदान करेगा। यहां आधारभूत सुविधाओं में बिजली, शौचालय, पेयजल की समुचित व्यवस्था हो।
मौके पर बीपीएम मनोज कुमार ने बताया कि महिला उद्यमियों को बैंकों से सुलभ और कम ब्याज दर पर सब्सिडी युक्त लोन मिले। लोन का किश्त और ब्याज चुकाने में प्रारंभिक कुछ महीने छूट मिले। बीपीएल ने यह भी बताया कि संवाद कार्यक्रम में अभी तक 2280 आकांक्षाओं का संकलन किया जा चुका है। इन सभी आकांक्षाओं के निष्पादन लिए भेज दिया गया है। मौके पर अनेक महिलाओं ने अपनी मांग रखी। मौके पर आजीविका विशेषज्ञ सौरभ कुमार, श्याम बाबू, सामुदायिक समन्वयक राजेश कुमार विश्वास, सुरेश राम, नेहा कुमारी, प्रीतम कुमार, श्वेता स्वराज, मनोज झा, दीपक कुमार, रंजन कुमार, रूपक कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।