नौकरानी के साथ मिलकर महिला को पीटा, मुकदमा
Kanpur News - - अश्लील हरकतों का विरोध करना पड़ा भारी - पुलिस आयुक्त के आदेश पर दर्ज

कानपुर, संवाददाता। कोहना में अश्लील हरकतों का विरोध करने पर आरोपित व उसकी नौकरानी ने घर में घुसकर महिला से गाली-गलौज कर मारपीट की। फिर आरोपित धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस के कार्रवाई न करने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई, तब मुकदमा दर्ज हुआ। विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी महिला की तहरीर के अनुसार, पड़ोस में रहने वाला प्रभात मुखर्जी अक्सर अश्लील हरकतें करता है। पिछले साल एक नवंबर को प्रभात व उसकी नौकरानी लक्ष्मी घर के बाहर खड़ी स्कूटी पर पटाखे रखकर फोड़ रहे थे। विरोध पर आरोपितों ने घर में घुसकर गाली-गलौज की और पीटा।
मामला थाने पहुंचा, लेकिन आरोपितों द्वारा दोबारा ऐसा न करने पर समझौता हो गया। वहीं इसी साल तीन मार्च को छत पर कपड़े फैलाने के दौरान आरोपितों ने फिर गाली-गलौज की और अंजाम भुगतने की धमकी दी। आरोप है कि पुलिस के न सुनने पर पीड़िता ने पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से शिकायत की। कोहना थाना प्रभारी ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।