बिजली करंट से बालक सहित दो की मौत
Etah News - गुरुवार को मिरहची थाना क्षेत्र के गांव तरवरपुर में 10 वर्षीय दुष्यंत ने पंखे का प्लग पकड़ा, जिससे उसे करंट लगा और उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया। मारहरा क्षेत्र के गांव नगला परखी में 25 वर्षीय...

अलग-अलग दो स्थानों पर बिजली करंट से बालक सहित दो लोग चपेट में आ गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। गुरूवार को मिरहची थाना क्षेत्र के गांव तरवरपुर में घर में पंखा का प्लग दुष्यंत (10)पुत्र चंद्रपाल ने पकड़ लिया। जैसे ही उसे करंट लगा वैसे ही उसे वहां से हटाकर अस्पताल में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मारहरा क्षेत्र के गांव नगला परखी में विद्युत संबंधी कार्य करते समय युवक को करंट लग गया। कासगंज जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
थाना मारहरा क्षेत्र के गांव नगला परखी निवासी अवनीश (25)पुत्र नरेश विद्युत संबंधी कार्य कर रहा था। इसी समय लोहे का पाइप विद्युत लाइन से छू गया। पाइप में उतरे करंट ने अवनीश को अपनी चपेट में ले लिया। गंभीर हालत में अवनीश को उसका भाई मोहर सिंह अन्य परिजनों की मदद से कासगंज जिला अस्पताल लेकर आया। यहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से मृतक की पत्नी भावना व अन्य परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। परिजनों ने बताया कि अवनीश की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।