Glocal Cultural Fest 2025 Concludes with Grand Celebration at Mirzapur Glocal University अवार्ड से सम्मानित हुए शमसुद्दीन और सलोनी, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsGlocal Cultural Fest 2025 Concludes with Grand Celebration at Mirzapur Glocal University

अवार्ड से सम्मानित हुए शमसुद्दीन और सलोनी

Saharanpur News - मिर्जापुर ग्लोकल विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन ग्लोकल कल्चरल फेस्ट 2025 के रूप में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में छात्रों और शिक्षकों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरThu, 8 May 2025 11:11 PM
share Share
Follow Us on
अवार्ड से सम्मानित हुए शमसुद्दीन और सलोनी

मिर्जापुर ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भव्य कार्यक्रम के साथ समापन हो गया। यह कार्यक्रम ग्लोकल कल्चरल फेस्ट 2025 के रूप में संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में छात्रों, शिक्षकों और अतिथियों ने मिलकर जश्न मनाया। इस समारोह के सफल आयोजन में विश्वविद्यालय प्रबंधन, एडिशनल प्रो चांसलर सैयद निजामुद्दीन, रजिस्ट्रार प्रोफेसर शिवानी तिवारी, प्रतिकुलपति प्रोफेसर जॉन फिनबे, सह संयोजक डा. रेशमा ताहिर, समन्वयक प्रोफेसर शोभा त्रिपाठी, डीएसडब्लू, सह समन्वयक डा. अतिका बानो, कार्यक्रम अधिकारी डा. रेहान शफी और चीफ प्रॉक्टर जमीर उल इस्लाम ने सराहनीय योगदान दिया। कार्यक्रम की शुरुआत फन फूड सेल चैलेंज प्रतियोगिता से हुई।

जहां विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों ने स्वादिष्ट व्यंजन का आनंद लेने के लिए स्टॉल लगाए गए। यह आयोजन सभी उपस्थित लोगों के लिए एक मनोरंजन और स्वाद का अनूठा अनुभव बना। ग्लोकल लॉ स्कूल द्वारा आयोजित रील और शॉर्ट वीडियो प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार बी.ए.एल.एल.बी की अलीना राशिद को, दूसरा स्थान बी.सी.ए के आमिश गौर को और तीसरा स्थान शमसुद्दीन एग्रीकल्चर कॉलेज और बिलाल ग्लोकल लॉ स्कूल को मिला। साथ ही, श्स्टूडेंट ऑफ द ईयरश् पुरस्कार का ऐतिहासिक क्षण आया। इस वर्ष यह सम्मान पुरुष श्रेणी में बीएससी एग्रीकल्चर के शमसुद्दीन और महिला श्रेणी में पैरामेडिकल कॉलेज की सलोनी धीमन को मिला। यह पुरस्कार उनकी शैक्षिक उत्कृष्टता और समर्पण के प्रतीक के रूप में प्रस्तुत किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।