आईआईटी खड़गपुर के छात्रों को एआई शोध पर दी जानकारी
पोटका, संवाददाता। डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेंतला परिसर में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी खड़गपुर

पोटका। डेटन इंटरनेशनल स्कूल, तेंतला परिसर में देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थान आईआईटी खड़गपुर के दो छात्रों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर शोध को डेटन स्कूल के छात्र-छात्राओं के साथ गुरुवार को अनुभव साझा किया। इन छात्रों ने पिछले माह अप्रैल 26 एवं 27 तारीख को सिंगापुर में हुए इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आफ लर्निंग रिप्रेजेंटेशन 2025 में अपने शोध को प्रस्तुत किया था। आईआईटी खरगपुर से आए हुए छात्र तेजस पाण्डेय ने अपने शोध के बारे में विस्तार पूर्वक बताया एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बारे में भी जानकारी दी। भविष्य में होने वाले तकनीकी बदलाव को भी बखूबी छात्र-छात्राओं को बताया l साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने प्रथम प्रयास में जेईई की परीक्षा पास की।
उन्होंने अपने कोरोना काल में जेईई की सफलता के बारे में भी अनुभव को साझा किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इंचार्ज मुनमुन तिर्की एवं शिक्षिका सुचित्रा गुहा, झूमा सरकार, शीलू रे, रिया यादव, शिल्पा बेहरा, बरनाली मंडल, शांता करवा, शिल्पी बेहरा, विशाल गोप एवं सम्मानित किए गए सहायिका सोनिया माझी, सोमवारी मुर्मू, अनिल सरदार, बबलू सिरका, शरद कालिंदी सहित अन्य ने मुख्य भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।