Increased Security Measures in Santkabirnagar Amid Rising Tensions Post Operation Sindoor स्टेशन, रेलवे ट्रैक, विद्युत उपकेन्द्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीडिया पर भी नजर, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsIncreased Security Measures in Santkabirnagar Amid Rising Tensions Post Operation Sindoor

स्टेशन, रेलवे ट्रैक, विद्युत उपकेन्द्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीडिया पर भी नजर

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरFri, 9 May 2025 05:30 AM
share Share
Follow Us on
स्टेशन, रेलवे ट्रैक, विद्युत उपकेन्द्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा, सोशल मीडिया पर भी नजर

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ऑपरेशन सिन्दूर के तहत आतंकी ठिकानों पर हमला करने के बाद से पाकिस्तान से बढ़े तनाव को लेकर हर कोई एलर्ट है। जिला प्रशासन ने भी कमर कस लिया है। लोगों को जागरुक करने के साथ ही मॉकड्रिल के जरिए भी लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उसी क्रम में गुरुवार को जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक नवागत पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा भी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पुलिस विभाग सहित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी महत्वपूर्ण स्थलों एवं संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा को सुदृढ़ और उन्नत किया जाए।

उन्होंने कहा कि सामान्य तौर पर भौतिक सुरक्षा, निगरानी प्रणाली और परिधि सुरक्षा को मजबूत किया जाए। जिलाधिकारी ने आंतरिक सुरक्षा योजना के तहत मॉकड्रिल आयोजित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर प्रवेश नियंत्रण व्यवस्था को कड़ा किया जाए। पहचान पत्रों की जांच और सत्यापन सुनिश्चित किया जाए, आवागमन की व्यवस्था सुनिश्चित बनाए रखने के लिए जिलाधिकारी ने कहा कि रेलवे पुलों और ट्रैकों की सुरक्षा बढ़ाई जाए तथा सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील क्षेत्र को उच्च सतर्कता पर रखा जाए। डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रमुख सेवाओं की सुरक्षा जैसे संचार टावर, जल प्रणालियों और भंडारण, बिजली सब स्टेशन आदि की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष निगरानी रखी जाए। जरूरत के अनुसार पुलिस टीमों की ड्यूटी लगा दी जाए। उन्होंने खुफिया जानकारी को मजबूत बनाने पर जोर देते हुए कहा कि संवेदनशील और निषिद्ध क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत बनाया जाए तथा घटनाओं पर सतर्क दृष्टि रखी जाए। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने और भ्रामक सूचनाओं के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा कंट्रोल रूम को उच्च सतर्कता पर रखा जाए। डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जनपद में एंबुलेंस आदि की व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए। स्वास्थ्य संबंधी समस्त सुविधाओं को अपडेट रखते हुए अलर्ट मोड पर रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जय प्रकाश, अपर जिलाधिकारी न्यायिक चंद्रेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह , मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामानुज कनौजिया, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी धनघटा अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मेहदावल संजीव राय, अपर उप जिलाधिकारी उत्कर्ष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी न्यायिक मेहदावल डॉ सुनील कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकार खलीलाबाद अजीत चौहान, एआरटीओ प्रियंवदा सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राजीव कुमार, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग आरके पांडेय, अधिशाषी अभियंता जल निगम संजय कुमार, अधिशाषी अभियंता विद्युत राजेश कुमार आदि मौजूद रहे। छोटी घटनाओं को भी गम्भीरता से लें पुलिस कर्मी- एसपी पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीणा ने जनपद में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी पुलिस परिसरों पुलिस लाइन, कार्यालय, डिपो, पुलिस यूनिट्स और नियंत्रण कक्ष की सुरक्षा बढ़ाई जाए। पुलिस वेबसाइट और पुलिस सर्वर के साथ-साथ साइबर सुरक्षा सुदृढ़ एवं सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संवेदनशील स्थानों पर सतर्कता बनाए रखें, छोटी-छोटी घटनाओं को भी गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की जाए। डायल 112 आपातकालीन वाहनों को सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने पुलिस एवं सभी संबंधित अधिकारियों को किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहने एवं अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।