Five Friends Kidnap and Murder Student Over Ransom Demand बिजनौर: पांच लाख की फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने की अपहृत छात्र की हत्या, हड़कंप, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsFive Friends Kidnap and Murder Student Over Ransom Demand

बिजनौर: पांच लाख की फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने की अपहृत छात्र की हत्या, हड़कंप

Bijnor News - पांच दोस्तों ने फिरौती के लिए छात्र आयुष का अपहरण किया। जब आयुष ने पैसे मांगने से मना कर दिया, तो दोस्तों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने मुठभेड़ में पांच युवकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास अवैध असलहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरFri, 9 May 2025 11:52 AM
share Share
Follow Us on
बिजनौर: पांच लाख की फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने की अपहृत छात्र की हत्या, हड़कंप

फिरौती के लिए पांच दोस्तों ने छात्र का अपहरण कर लिया। फिरौती न मिलने पर दोस्तों ने पोल खुलने के डर से छात्र की हत्या कर दी। थाना शिवाला कलां पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद घायल बदमाश सहित पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहा, मोबाइल फोन व फावड़ा बरामद किए हैं। थाना शिवाला कला के ग्राम हुसैनपुर कला निवासी दीपक कुमार ने सात मई को तहरीर दी थी कि छह मई को उसका पुत्र आयुष नाराज होकर घर से चला गया था, जो वापस नहीं आया। पुलिस जांच में पाया कि आयुष की उसके दोस्तों ने फिरौती के लिए अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी है तथा उसके शव को जंगल ग्राम इमलिया में गड्ढे में दबाने की फिराक में हैं।

सूचना पर थाना शिवाला कलां व स्वाट सर्विलांस टीम जंगल ग्राम इमलिया पहु्ंची और वहां मौजूद लोगो को घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसकी एक गोली प्रभारी निरीक्षक शिवाला कलां की बुलेट प्रुफ जाकेट में लगी। जवाबी फायरिंग एक बदमाश के पैर में गोली लगी। पुलिस ने घायल बदमाश सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही खेत से आयुष का शव भी बरामद किया है। घायल बदमाश ने अपना नाम अनिकेत निवासी ग्राम हुसैनपुर कलां थाना शिवाला कलां तथा अन्य ने अनमोल, आकाश निवासीगण ग्राम इमलिया थाना शिवाला कलां, नकुल, उमेश निवासीगण ग्राम हुसैनपुर कला थाना शिवाला कलां बताया है। पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहा, चार मोबाइल व फावड़ा बरामद किया है। पैसे मांगने से मना करने पर की हत्या पूछताछ पर बताया कि छह मई को उन्होंने एक राय होकर पूर्व नियोजित साजिश के तहत आयुष अपहरण कर ग्राम इमलिया के जंगल में ले गए और धमकी देते हुये उसे घर से फोन करके 05 लाख रुपये मंगाने के लिये कहने लगे लेकिन आयुष ने पैसे मंगाने से मना कर दिया और उनको उल्टा सीधा बोलने लगा। इससे क्षुब्ध होकर उन्होंने आयुष की हत्या कर दी थी। आयुष के शव को वहीं पर चरी के खेत में छिपा दिया था। आज वे लोग गड्ढा खोद कर उसका शव छिपाने के लिये आये थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।