बेगूसराय जिला अंडर-16 क्रिकेट टीम खगड़िया रवाना
पैनल के लिए::::::::: जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार बीरेश ने बताया कि 16 सदस्यीय टीम में चयनित खिलाड़ियों में अवनीश

बेगूसराय। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से खगड़िया में आयोजित श्यामल सिन्हा अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए बेगूसराय की टीम पुष्पम के नेतृत्व में खगड़िया रवाना हुई। जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार बीरेश ने बताया कि 16 सदस्यीय टीम में चयनित खिलाड़ियों में अवनीश पोद्दार, पुष्पम राज कप्तान, आर्यन पोद्दार, अभिनव कुमार, अनुभव कुमार, अभिजीत कुमार, दरोगा भारद्वाज, संजीत कुमार, राजमणि, आयुष पासवान, कुमार संदयल, प्रेमकांत, प्रियरंजन, सन्नी कुमार, अमृत राज, अमन कुमार शामिल हैं। वीरेश ने बताया कि बेगूसराय का पहला मैच 10 मई को समस्तीपुर के साथ होगा। टीम कोच के रूप में मुरारी कुमार, टीम मैनेजर प्रतीक भानु नियुक्त किये गए ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।