गोरखनाथ विवि में दिया गया अग्नि सुरक्षा का प्रशिक्षण
Gorakhpur News - महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में स्थित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में आज अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में अग्निशमन अधिकारी और उनकी टीम ने...

गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में स्थापित महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय में आज एक अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण अपराह्न 3 बजे अस्पताल के मुख्य प्रवेश द्वार के समक्ष हुआ। इसमें अग्निशमन अधिकारी शांतनु कुमार यादव एवं उनकी टीम मौजूद रही। इस प्रशिक्षण में अस्पताल के सभी संकाय सदस्य, नर्सिंग स्टाफ, सुरक्षाकर्मी एवं अन्य कर्मचारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण के दौरान अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, आपातकालीन निकासी प्रक्रिया तथा अग्निकांड की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक उपायों का व्यावहारिक प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अस्पताल की आपातकालीन तैयारियों की समीक्षा के साथ अग्नि सुरक्षा एवं बचाव संबंधी जागरूकता को बढ़ाना था।
महायोगी गोरखनाथ चिकित्सालय भविष्य में भी इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।