ठाकुरगंज में नेपाल सीमा पर सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसपी
ठाकुरगंज एक संवाददाता।ठाकुरगंज में नेपाल सीमा पर का जायजा लेने पहुंचेठाकुरगंज में नेपाल सीमा पर का जायजा लेने पहुंचेठाकुरगंज में नेपाल सीमा पर का जायज

ठाकुरगंज एक संवाददाता। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेवा द्वारा किए गए आंपरेशन सिंदूर के बाद भारत -नेपाल सीमा की खुली सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान हाईअलर्ट मोड में निगेहबानी में जुटे हुए हैं। गुरूवार की रात्रि जिला पदाधिकारी विशाल राज व जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार ने संयुक्त रूप से सीमावर्ती क्षेत्रों का जायजा लिया । अधिकारियों द्वारा 19 वी बटालियन मुख्यालय व 41 बटालियन ( रानीडांगा) के भातगांव कंपनी का जायजा लेते हुए विभिन्न दिशा निर्देश दिया गया। 19 वीं बटालियन मुख्यालय में नेपाल सीमा से सटे थानाध्यक्षों संग सेनानायक स्वर्णजीत शर्मा व अन्य अधिकारियों द्वारा समीक्षा बैठक के बाद सुरक्षा हालातों पर विचार विर्मश किया गया।
नेपाल सीमा से सटे थाने के थानाध्यक्षों को सीमा के आसपास विशेष गश्ती संग संदिग्धों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया ताकि कोई भी राष्ट्रविरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा उठाकर कोई अप्रिय घटना को अंजाम न दे सके। इस मौके पर एसडीपीओ टू मंगलेश कुमार सिंह, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष मकसूद आलम अशर्फी,पाठामारी आनंद कुमार,सुखानी धर्मपाल ,जियापोखर विकास कुमार, गलगलिया अपर थानाध्यक्ष मन्नु कुमारी संग 19 बटालियन के अधिकारीगण उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।