Gorakhpur 48582 Applications Received for PM Housing Scheme 2 0 Only 5203 Found Eligible 15 हजार आवेदनों के सत्यापन में 5 हजार मिले पात्र, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsGorakhpur 48582 Applications Received for PM Housing Scheme 2 0 Only 5203 Found Eligible

15 हजार आवेदनों के सत्यापन में 5 हजार मिले पात्र

Gorakhpur News - गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए 48582 आवेदन प्राप्त हुए हैं। डूडा ने 15245 आवेदनों का सत्यापन किया, जिसमें केवल 5203 आवेदक पात्र पाए गए। अधिकांश आवेदनों का उद्देश्य पूर्व में बने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 10 May 2025 08:54 AM
share Share
Follow Us on
15 हजार आवेदनों के सत्यापन में 5 हजार मिले पात्र

गोरखपुर। मुख्य संवाददाता प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के लिए गोरखपुर जनपद में पोर्टल पर अब तक 48582 आवेदन मिले हैं। जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) ने अब तक 15245 आवेदनों का सत्यापन भी कर लिया है, जिसमें सिर्फ 5203 आवेदक ही पात्र मिले हैं। आवेदन करने में अधिकांश ने पूर्व में बने आवास के विस्तार के लिए आवेदन किया है। सत्यापन की प्रक्रिया में ऐसे आवेदकों अपात्र की श्रेणी में रखा गया है। सर्वेक्षण के दौरान गोरखपुर नगर निगम में 2000, बड़हलगंज स्थानीय निकाय में 212, कैम्पियरगंज में 308, मुण्डेरा बाजार में 566, गोला बाजार में 423, सहजनवा 163, घघसरा बाजार 766, उरुवा बाजार में 465 लाभार्थी सत्यापन में पात्र मिले हैं।

डूडा के परियोजना अधिकारी विकास कुमार सिंह के मुताबिक अब तक चिह्नित पात्र लाभार्थियों का डाटा स्वीकृति के लिए पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। पात्र व्यक्ति भूमि के दस्तावेज, शपथ पत्र सहित अन्य संबंधित दस्तावेजों के साथ 20 मई तक आवदेन कर सकता है। पात्र आवेदकों को चरणबद्ध ढंग से 2.50 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। प्रथम चरण में बने 50710 पीएम आवास प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के प्रथम चरण में 51500 पात्र लाभार्थियों का आवास के लिए चयन किया गया था जिनमें 98.50 फीसदी यानी 50710 के आवास बन गए। 0790 पीएम आवास अभी लंबित हैं। 0399 लाभार्थी डिफाल्टर हो गए जिसके कारण आरसी की प्रक्रिया लंबित हैं। वहीं, 127 लाभार्थियों के आवास निर्माणाधीन हैं। दूसरी ओर 264 आवास जमीन संबंधी विवाद, लाभार्थी के विस्थापित हो जाने और लाभार्थी के निधन उपरांत नामिनी के अभाव में बन नहीं पा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।