Youth Sets Fire to Hut Threatens Woman with Gun in Uttar Pradesh Village रिहायशी झोपड़ी में आग लगने के बाद निकाला तमंचा, ग्रामीणों ने दबोचा, Gorakhpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsYouth Sets Fire to Hut Threatens Woman with Gun in Uttar Pradesh Village

रिहायशी झोपड़ी में आग लगने के बाद निकाला तमंचा, ग्रामीणों ने दबोचा

Gorakhpur News - गोला थाना क्षेत्र के नगवा भगवान गांव में एक युवक ने खेत की पराली जलाते समय आग से झोपड़ी को जला दिया। जब महिला ने विरोध किया, तो युवक ने उसे पीटा और तमंचा दिखाया। ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पुलिस को...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरSat, 10 May 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
रिहायशी झोपड़ी में आग लगने के बाद निकाला तमंचा, ग्रामीणों ने दबोचा

भर्रोह, हिन्दुस्तान संवाद। गोला थाना क्षेत्र के नगवा भगवान गांव में बगल के अकोल्हा गांव का एक युवक अपने खेत की पराली जला रहा था। इसी दौरान आग ने गांव की रिहायशी झोपड़ी में पकड़ लिया। जिसका विरोध करने पर युवक महिला को पीटते हुए तमंचा निकाल लिया। गांव के लोगों ने युवक को तमंचा के साथ पकड़ कर धुनाई कर दी और पुलिस को सौंप दिया। मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पीड़िता ने तहरीर दे दी है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ था। वैसे दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश बताई जा रही है।

गांव की सुमन पुत्री रामसकल ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार को सुबह सात बजे के लगभग इसी ग्राम पंचायत के अकोल्हा टोले का रहने वाला एक व्यक्ति हमारी झोपड़ी में आग लगा दिया। जिससे झोपड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। जब हमने विरोध किया तो उसने कट्टा निकाल कर सटा दिया, जान से मारने की धमकी देने लगा और जातिसूचक गालियां देते हुए मारने पीटने लगा तथा पास में लिए एक झाड़ू से आंख में चुभा दिया। सूचना पर पहुंचे भाइयों व ग्रामीणों की मदद से जान बची। पीड़िता ने बताया कि अभी एक माह पूर्व आरोपित युवक ने पीड़िता के बड़ी बहन के लड़के का मारकर पैर तोड़ दिया था। इसके बाद परिजनों ने मुख्यमंत्री सहित उच्चाधिकारियों को प्रार्थना पत्र को रजिस्ट्री भेज कर कार्यवाही की मांग किया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपित पर पूर्व में भी हत्या जैसे गंभीर मामले दर्ज है। इस मामले में कोतवाल अंजुल चतुर्वेदी का कहना है कि मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। उसके बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।