गैस डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर का किया उद्घाटन
बिरौल में ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर जोर दिया गया। जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने मीरा देवी द्वारा संचालित भारत गैस सब डिस्ट्रिब्यूशन केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने...

बिरौल। ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं केवल घर तक सीमित नहीं हैं बल्कि समाज के हर क्षेत्र में अपनी सक्रिय भागीदारी दर्ज कराने में सक्षम होने लगी हैं। ये बातें जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. ऋचा गार्गी ने कही। वे गनौरा तरवारा पंचायत में जीवन ज्योति जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ से जुड़ी मीरा देवी की ओर से संचालित भारत गैस सब डिस्ट्रिब्यूशन केंद्र का उद्घाटन करने पहुंची थीं। कार्यक्रम में जीविका के कई अन्य पदाधिकारी, ग्राम संगठन की सदस्य व स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि सतत जीवकोपार्जन योजना के तहत बिरौल प्रखंड के 730 से अधिक परिवार अब अपनी आजीविका के लिए स्वयं संसाधन खड़े कर रहे हैं और समाज में बदलाव की बुनियाद रख रहे हैं।
मीरा देवी ने अपने संघर्ष की कहानी साझा करते हुए बताया कि जीविका से जुड़ने से पहले उनका जीवन बेहद कठिन था। जीविका प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि मीरा देवी की सफलता जीविका की सोच और प्रयासों की सकारात्मक परिणति है। मौके पर डीआरपी रौशन कुमार, लेखापाल प्रिय रंजन कुमार, एसजेवाई जिला नोडल अजय कुमार, बीआरपी मसुद्दीन इस्लाम एवं सामुदायिक समन्वयक मनोज कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही ग्राम संगठन की अध्यक्ष ज्ञानी देवी, रेणु देवी, फूल कुमारी देवी, एमआरपी सुनीता देवी, सुधा देवी, नासिरा खातून, अनिता देवी एवं मंजुला देवी सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।