सड़क किनारे वाहन खड़ा करने पर लगाया जाएगा जुर्माना: एसपी
गढ़वा में जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। बैठक में लोगों ने जाम और अन्य मुद्दों पर चर्चा की। एसपी ने व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का सुझाव दिया, जिसमें समस्याओं की...

गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के तत्वावधान में पुलिस-पब्लिक मीट का आयोजन किया गया। बैठक में शहर में जाम सहित अन्य मुद्दों पर लोगों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। उसपर एसपी ने कहा कि जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों के साथ एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाएंगे। उसमें उनके अतिरिक्त एएसपी, एसडीपीओ व सभी थाना प्रभारियों को जोड़ा जाएगा। जहां भी कोई समस्या दिखे उसकी जानकारी उसमें देंगे। उक्त सूचना पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी। बैठक में एसपी ने कहा कि जाम की समस्या से निजात पाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उसके बाद भी लोग सड़क किनारे वाहन लगाएंगे तो उन्हें जुर्माना लगाया जाएगा।
उससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी चिरंजीव मंडल, पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी बृज कुमार, चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बबलू पटवा, समाजसेवी राकेश पाल, सर्राफा स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष भुवनेश्वर नाथ सोनी, संजय भगत सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने सड़क जाम से संबंधित समस्याओं को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी। उपस्थित लोगों ने बताया कि शहर में रात में असामाजिक तत्वों के द्वारा जहां तहां शराब पीकर नशे में आम लोगों से विवाद करना के अलाव संदिग्ध व्यक्ति को घूमने को लेकर जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जाम की समस्या गढ़वा शहर ही नहीं जिलेभर में है। दुकान के सामने दुकानदार अपना सामान बाहर रखते हैं। उसके अलावा दुकान में सामान खरीदने वाले व्यक्ति अपनी मोटरसाइकिल व कार वहीं लगा देते हैं। उसके कारण भी शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गढ़वा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार से बात कर शहर में पहले सड़क के किनारे वाहन नहीं लगाने को लेकर प्रचार-प्रसार कराकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। उसके बाद भी अगर लोग अपनी आदत नहीं सुधारे तो संबंधित व्यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा। मंच संचालन कंचन साहू ने किया। मौके पर चैंबर ऑफ कॉमर्स कोषाध्यक्ष पूनम चंद कांस्यकार, महामंत्री कंचन साहू, नंदकुमार गुप्ता, राज कुमार मद्धेशिया, हर्ष, सिट्टू कुमार, अशोक कमलापुरी, किशोर कुमार, देवेंद्र गुप्ता, शंभू नाथ सौदागर, कमलेश अग्रवाल, धर्मचंद अग्रवाल, विमल शर्मा, प्रदीप केसरी, संतोष गुप्ता, मनीष कमलापुरी, अजय केसरी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।