Gurugram husband murdered his wife to marry his girlfriend accused arrested गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था युवक, गला दबाकर पत्नी को मारा; 3 साल पहले हुई थी शादी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsGurugram husband murdered his wife to marry his girlfriend accused arrested

गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था युवक, गला दबाकर पत्नी को मारा; 3 साल पहले हुई थी शादी

गुरुग्राम में गर्लफ्रेंड से शादी करने को पति ने किया था पत्नी का मर्डर, 3 साल पहले हुई थी शादी In Gurugram, a husband murdered his wife to marry his girlfriend; they were married 3 years ago

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था युवक, गला दबाकर पत्नी को मारा; 3 साल पहले हुई थी शादी

गर्लफ्रेंड से शादी करने के चक्कर में पति ने पत्नी का गला घोंटकर हत्या की थी। गुरुग्राम पुलिस ने मृतक महिला के परिजनों की शिकायत पर शनिवार को मानेसर थाने में हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान सोनू निवासी गांव टेंडा, जिला कानपुर नगर (यूपी) के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को रविवार कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई करेगी।

मानेसर थाना एसएचओ इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था, इसलिए उसने शुक्रवार को 20 वर्षीय पत्नी नैंसी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। आरोपी ने बताया कि नैंसी से उसकी शादी 2022 में हुई थी और इनका एक नौ महीने का बेटा भी है।

सोनू और नैंसी करीब पांच महीने पहले मानेसर आए थे और वह यहां किराए का ऑटो चलाता था। पुलिस को शुक्रवार सुबह 8 बजे सूचना मिली थी कि आईएमटी चौक के करीब ओएमटी टावर के पास झुग्गियों में एक महिला की हत्या हो गई है। मानेसर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल, घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पर एक महिला का शव जमीन पर पड़ा मिला। पुलिस ने आसपास लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि महिला का नाम नैंसी है। इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर उसके पति को हिरासत में लिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपी बार-बार अपने बयान बदलकर पुलिस को गुमराह कर रहा था। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली।

महिला दोस्त के चक्कर में पत्नी का दबाया था गला

इंस्पेक्टर सतेंद्र रावल ने बताया कि पुलिस ने शनिवार को महिला के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सोनू कई दिन से एक अन्य महिला से बातचीत कर रहा था। वह उसकी गर्लफ्रेंड बताई जा रही है। वह अपनी पत्नी नैंसी से पीछा छुड़ाना चाहता था, इसलिए उसने नैंसी की गला दबाकर हत्या कर दी और मामले में वह पुलिस को गुमराह कर रहा था।