jharkhand cgl paper leak deal was done in 20 lakhs told cid झारखंड में CGL अभ्यर्थियों से 20-20 लाख में हुआ था सौदा, पेपर लीक का CID ने कर दिया खुलासा, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़jharkhand cgl paper leak deal was done in 20 lakhs told cid

झारखंड में CGL अभ्यर्थियों से 20-20 लाख में हुआ था सौदा, पेपर लीक का CID ने कर दिया खुलासा

झारखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर 20-20 लाख रुपये मांगे गए थे। सीआईडी ने पैसा वसूली और फर्जीवाड़े के साक्ष्य बरामद किए हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSun, 11 May 2025 08:24 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में CGL अभ्यर्थियों से 20-20 लाख में हुआ था सौदा, पेपर लीक का CID ने कर दिया खुलासा

Jharkhand CGL Paper Leak: रखंड में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों से प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने के नाम पर 20-20 लाख रुपये मांगे गए थे। सीआईडी ने प्रश्नपत्र लीक कराने के नाम पर फर्जीवाड़ा और अवैध वसूली से जुड़े साक्ष्य बरामद किए हैं। यह खुलासा विभागीय कार्रवाई से जुड़ी जांच में हुई है। इसकी जानकारी आईआरबी बटालियन को दी गई है।

जांच में यह बात सामने आई है कि प्रश्नपत्र के एवज में पैसे की उगाही के लिए आईआरबी जवान कुंदन कुमार उर्फ मंटू ने सहयोगी आईआरबी जवानों का इस्तेमाल एजेंट के रूप में किया था। इन्हीं कथित एजेंट के जरिए अभ्यर्थियों से 20-20 लाख रुपये वसूले जाने थे। मास्टरमाइंड संदीप त्रिपाठी ने असम रायइफल्स के जवान रामनिवास राय व उसके भाई निवास राय के जरिए कुंदन से संपर्क किया था। पैसों के लेनदेन के लिए कुंदन की पत्नी कंचन के बैंक खातों का इस्तेमाल हुआ था। इन खातों से 2.90 लाख रुपये रामनिवास के भतीजे कविराज उर्फ मोटू को भेजे गए थे। रिफरेंस में निवास सीजीएल और निवास जेएस का जिक्र कोड के तौर पर किया गया था। सफल अभ्यर्थी नवीन कुमार से 27 सितंबर को 90 हजार और 6 अक्तूबर 2024 को 60 हजार लिए थे।

पैसे मांगे, धमकी भी दी

सीआईडी ने जांच में पाया कि केस में गिरफ्तार आईआरबी जवान कुंदन कुमार उर्फ मंटू और मास्टरमाइंड संदीप त्रिपाठी ने अपने-अपने मोबाइल नंबरों से अभ्यर्थी अरविंद कुमार को कॉल कर धमकी दी थी। अरविंद से प्रश्नपत्र के जवाब के बदले पैसे मांग रहे थे। अरविंद ने धमकी भरे कॉल के वीडियो कॉल की रिकार्डिंग भी सीआईडी को मुहैया कराई है। अरविंद को भी गिरोह के सदस्य प्रश्नपत्र उपलब्ध कराने की बात कह नेपाल के वीरगंज ले गए थे। केस में गिरफ्तार कुंदन कुमार और कौशलेश कुमार के मोबाइल से ही 28 अभ्यर्थियों की सूची बरामद की गई थी। अभ्यर्थियों को पटना, मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, रक्सौल के रास्ते वीरगंज ले जाया गया था। लिस्ट में 28 में से 10 अभ्यर्थी पास हुए थे। जानकारी के मुताबिक, जवानों को वीरगंज में छह-सात पन्नों में सामान्य ज्ञान के 100 से 120 प्रश्न और उनके जवाब रटवाए गए थे।