is pakistan military out of control shahbaz govt appeals to restrain काबू में नहीं आसिम मुनीर की सेना? सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान सरकार ने दी सफाई, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsis pakistan military out of control shahbaz govt appeals to restrain

काबू में नहीं आसिम मुनीर की सेना? सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान सरकार ने दी सफाई

सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की सेना ने फिर एक बार युद्धविराम का उल्लंघन कर दिया। इसको लेकर जब भारत ने सख्त रुख अपनाया तो शहबाज शरीफ की सरकार ने अपनी सफाई पेश की है।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानSun, 11 May 2025 08:40 AM
share Share
Follow Us on
काबू में नहीं आसिम मुनीर की सेना? सीजफायर उल्लंघन को लेकर पाकिस्तान सरकार ने दी सफाई

लातों के भूत बातों से नहीं मानते। यह कहावत पाकिस्तान के लिए सही साबित होती है। 10 मई को युद्धविराम की घोषणा के किछ घंटे बाद ही पाकिस्तानी सेना ने गुजरात, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान की सीमा के पास फायरिंग शुरू कर दी। इसे अलावा श्रीनगर में सेना के मुख्यालय के पास ड्रोन की गतिविधियां भी देखी गईं। दरअसल पाकिस्तान की सेना शहबाज शरीफ सरकार के समझौते को मानने को तैयार ही नहीं होती है। माना जा रहा है कि पाकिस्तान आर्मी चीफ आसिम मुनीर आतंकियों की बात ज्यादा सुनते हैं। ऐसे में वह तनाव कम करने के पक्ष में ही नहीं हैं। वहीं पाकिस्तान की सरकार ने बयान जारी कर सफाई पेश की है। पाकिस्तान की सरकार ने अपने ही सैनिकों के आगे संयम बरतने की मिन्नतें भी की हैं।

भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि पाकिस्तान की तरफ से एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन हो रहा है। ऐसे में भारत को भी मुंहतोड़ जवाब देना पड़ेगा। इसके बाद पाकिस्तान विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी कर कहा गया कि पाकिस्तान भारत के साथ वफादारी के साथ सीजफायर लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। उसने भारत पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ जगहों पर भारत की तरफ से सीजफायर का उल्लंघन हुआ है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि सही तरीके से बातचीत के माध्यम से सीजफायर को लागू करने की जरूरत है। साथ ही पाकिस्तान की सरकार ने अपने सैनिकों से अपील की है कि वे संयम बरतें।

चीन ने भी की एनएसए डोभाल से बात

चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल से बात की और उम्मीद जताई कि भारत एवं पाकिस्तान टकराव की इस स्थिति का बातचीत के जरिए समाधान निकालेंगे और स्थायी युद्धविराम की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे। चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिंहुआ’ के मुताबिक बातचीत के दौरान डोभाल ने वांग से कहा कि युद्ध का विकल्प भारत ने नहीं चुना लेकिन पहलगाम हमले के बाद उसे आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत थी।

वांग ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ है। इस हमले के बाद से ही भारत तथा पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। ‘शिंहुआ’ की खबर के अनुसार, वांग ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री मोहम्मद इसहाक डार से भी बात की। पहलगाम हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई किए जाने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है। पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी।