Mother's Day की अभी तक नहीं की है तैयारी तो इन तरीकों से मां को दें सरप्राईज गिफ्ट happy mothers day 7 thoughtful gift surprise ideas for mom to celebrate, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy mothers day 7 thoughtful gift surprise ideas for mom to celebrate

Mother's Day की अभी तक नहीं की है तैयारी तो इन तरीकों से मां को दें सरप्राईज गिफ्ट

Mother's Day Gift Idea: मदर्स डे पर मां को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं लेकिन काम की भागदौड़ के बीच समय नहीं निकाल पा रहें तो परेशान ना हो। इन कुछ खास तरीकों से उनके लिए इस मदर्स डे को पूरी तरह से स्पेशल बना दें। जान लें ये 7 मीनिंगफुल सरप्राईज।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
Mother's Day की अभी तक नहीं की है तैयारी तो इन तरीकों से मां को दें सरप्राईज गिफ्ट

मां की ममता आंचल बहुत गहरा और बड़ा होता है। जिसमे उसके सारे बच्चे एक समान भाव से पलते और बढ़ते हैं। अपनी मां के लिए तो हर दिन खास होना चाहिए। लेकिन फिर भी कुछ एक दिन ऐसे होते हैं जब हम लाइफ को सेलिब्रेट करते हैं। ऐसा ही खूबसूरत दिन है मदर्स डे। हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाने वाला ये दिन शायद दुनिया का सबसे खूबसूरत और खुशनुमा दिन है। जिसे सेलिब्रेट किया जाता है। अपनी मां को मदर्स डे के दिन जरूर गिफ्ट दें। अगर भागदौड़ और काम की जल्दीबाजी में या बजट के अभाव में कुछ नहीं गिफ्ट दे पा रहें तो इन 7 तरीकों से उन्हें स्पेशल फील कराएं। जिसे देखकर आपकी मां भी जरूर इमोशनल हो जाएंगी।

मां के साथ बिताएं पूरा दिन

एक बूढ़ी और तन्हा मां के लिए सबसे स्पेशल दिन वहीं होगा जब उसके बच्चे पूरा दिन एक साथ बिताएंगे। तो अपनी मां का दिन स्पेशल बनाने के लिए गैर जरूरी काम छोड़कर एक दिन मां के साथ बिताएं।

सिबलिंग्स में बना रहे प्यार

कोई मां नहीं चाहती कि उसके बच्चे आपस में झगड़ें। मदर्स डे के दिन मां को स्पेशल फील कराना है भाई-बहन से मनमुटाव दूर कर मां के दिन को एक साथ सेलिब्रेट करें।

मां के लिए लिखें हैंडमेड नोट या कार्ड

मां को शुक्रिया कहने और उनके लिए मदर्स डे सेलिब्रेट करने के साथ अपने हाथों से कार्ड या नोट लिखकर दें और उसमे अपने इमोशन और रिस्पेक्ट को जरूर दिखाएं।

फूलों का गुलदस्ता ही काफी है

मां को खुश करना चाहते हैं तो सुबह की पहली किरण के साथ उन्हें बस एक ताजे फूलों का गुलदस्ता ही भेंट कर दें। जिसकी महक से मां का पूरा दिन हैप्पी हो जाए।

फिटनेस किट

मां बीमार रहती हैं तो उन्हें फिटनेस के प्रति जागरुक करने के लिए कुछ एफर्ट लगाएं। योगा क्लास ज्वॉइन करवाएं या फिर किसी ओल्ड एज ग्रुप की मेंबरशिप ज्वॉइन करवाएं। जहां वो कुछ वक्त हंसी-खुशी बिता सकें।

ट्रिप पर ले जाएं

मां का मन बहुत दिन से किसी खास जगह पर जाने का है। तो मदर्स डे के दिन अचानक से ट्रिप पर ले जाएं। ये उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा।

मां को शॉपिंग के लिए ले जाएं

मदर्स डे के दिन कुछ लाकर देने की बजाय उन्हें घर से बाहर शॉपिंग के लिए ले जाएं। जो उन्हें पसंद हो वो खरीदें और लंच या डिनर करवाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।