लुकैया में स्टोन चिप्स लदा हाइवा जब्त
बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार को जिले में अवैध खनन और भंडारण पर छापामारी की गई। गोमिया में निरीक्षण के दौरान कोई खनिज भंडारण नहीं मिला, लेकिन लुकैया के पास एक हाइवा को अवैध रूप से...

गोमिया, प्रतिनिधि। बोकारो डीसी विजया जाधव के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिले के विभिन्न जगहों पर अवैध खनन/भंडारण/प्रेषण से संबंधित छापामारी अभियान चलाया गया। गोमिया के महुआटांड़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत धवैया एवं सिमराबेड़ा क्षेत्रों पर अवैध खनिज भण्डारण से संबंधित निरीक्षण किया गया, परन्तु किसी प्रकार का खनिज का भंडारण नहीं पाया गया। लुकैया के समीप मुख्य पथ पर अवैध रूप से स्टोन चिप्स खनिज का प्रेषण करते हुए एक हाइवा को पकड़ा गया जिसे विधिवत् जब्त कर पेटरवार थाना को सुपुर्द कर दिया गया। अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू एवं स्थानीय पुलिस बल मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।