भारतीय सेना के शौर्य के बीच आशंकाओं ने घेरा, उत्तराखंड में पुलिस भी अलर्ट-बॉर्डर पर चेकिंग
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव है लेकिन देहरादून के अस्पतालों में हालात सामान्य हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन अलर्ट है। आपॅरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में अलर्ट है।

भारत-पाकिस्तान के बीच बने जंगी माहौल में हर जगह सेना के शौर्य की चर्चा है। लेकिन लोग आशंकाओं से भी घिरे हैं। हिन्दुस्तान टीम ने शुक्रवार को हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे, अस्पताल और स्कूल में जाकर समझने का प्रयास किया कि आम लोग इन हालात में क्या सोच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर कितने संतुष्ट हैं, साथ ही उनकी आशंकाएं क्या हैं। तो, पाया कि देश की ताकत और सेना के शौर्य पर हर किसी को गर्व है, लेकिन युद्ध जैसे परिस्थितियों में तमाम आशंकाएं हैं।
पंजाब, जम्मू के लिए टिकटें करवा रहे रद
रेलवे स्टेशन @ दोपहर 01:00 बजे
रेलवे स्टेशन के जिस आरक्षण केंद्र पर इस सीजन में टिकट बुक करने के लिए लाइन लगी रहती थी, वह सूना पड़ा हुआ है, इक्का-दुक्का यात्री ही काउंटर पर खड़े हैं। काउंटर पर टिकट बुक करने वाले एक रेलवे कर्मचारी ने बताया कि पंजाब, अमृतसर और जम्मू की तरफ जाने वाले ट्रेनों में 50 फीसदी यात्री कम हो चुके हैं।
अस्पताल तैयार, हालात सामान्य
दून अस्पताल @ दोपहर 12:30 बजे
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी तनाव है लेकिन देहरादून के अस्पतालों में हालात सामान्य हैं, लेकिन अस्पताल प्रशासन अलर्ट है। शुक्रवार दोपहर में दून अस्पताल की ओपीडी में आम दिनों की तरह की भीड़ रही। अस्पताल का स्टाफ एवं तीमारदार युद्ध से पैदा हुए हालातों पर चर्चा करते नजर आए।
अधिकतर लोग युद्ध के पक्ष में नहीं थे। तीमारदार राकेश सिंह, सोबित ने कहा कि भारत पाकिस्तान को जवाब दे चुका है, अब युद्ध रुकना चाहिए। सोनल, रोहित ने कहा कि यह वक्त पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब देना चाहिए। उधर, डीएमएस डॉ. एनएस बिष्ट ने बताया कि विषम परिस्थितियों में घायलों को बेहतर उपचार देने और राहत बचाव के लिए प्लानिंग की गई है।
आईएसबीटी पर नहीं है पहले जैसी रौनक
आईएसबीटी @ दोपहर 12:00 बजे
भारत-पाक के बीच जैसे-जैसे तनाव आईएसबीटी की रौनक भी कम हो रही है, दशहत के चलते बसों में भीड़ कम हो रही है। पंजाब, चंडीगढ़ लुधियाना, अमृतसर, पंजाब, जम्मू-कश्मीर की तरफ जाने वाली बसों में यात्री बहुत कम हो गए हैं।
लोकल की बसों में भी खास भीड़ नहीं है। आईएसबीटी की सुरक्षा आम दिनों जैसे ही है। आईएसबीटी पर बुक सेलर सूर्यप्रकाश सिंघल बताते हैं भारत-पाक तनाव के चलते यात्रियों में डर तो है। पंजाब, हरियाणा जाने वाले यात्रियों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है।
डालनवाला @ दोपहर 1:40 बजे
डालनवाला स्थित एक स्कूल के बाहर बच्चों की छुट्टी होने का इंतजार कर रहे अभिभावक पाक पर हुई जवाबी कार्रवाई पर चर्चा कर रहे हैं। बीच-बीच में मोबाइल स्क्रीन को स्क्राल कर अपडेट भी ले रहे हैं। हालांकि, स्कूल के बाहर माहौल बिल्कुल सामान्य है।
नेहरु कॉलोनी निवासी अभिभावक विनीत सरदाना ने कहा कि देखना है अब आगे क्या होगा। घर पर भी सीधे जाकर टीवी पर यही देख रहे हैं। छह नंबर पुलिया निवासी प्रकाश नौटियाल कहते हैं कि हर जगह यही बातें आ रही हैं। रात में तो ऐसा लगा कि सब-कुछ तबाह हो जाएगा।
एयरपोर्ट पर सामान्य रही आवाजाही
स्थान: जौलीग्रांट एयरपोर्ट, शाम 5.00 बजे
देहरादून के डोईवाला स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शाम के पांच बज चुके हैं। पुणे की फ्लाइट एयरपोर्ट के रनवे पर लैंड कर चुकी है। इसमें सवार यात्री टर्मिनल में आ रहे हैं। सुरक्षा कर्मी निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत यात्रियों की चेकिंग करते दिखे। बाहर निकलने के बाद यात्री वाहनों में सवार होकर निकल गए।
एयरपोर्ट पर हर तरफ आम दिनों की तरह चहल-पहल है। विमानों से जुड़ी जानकारियां स्क्रीन पर प्रदर्शित हो रहीं थीं। एनआउसमेंट के माध्यम से भी इसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही थी। सीआईएसएफ के जवान जगह-जगह ड्यूटी पर हथियारों से लैस होकर सतर्क दिखे। मालूम हो कि एयरपोर्ट पर रोजाना 20 से 25 फ्लाइटें देश के विभिन्न स्थानों से आवागमन करती हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।