पाकिस्तान के साइबर अटैक से भारत में गई बिजली? 70 प्रतिशत पावरग्रिड पर अटैक का सच
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की ओर से झूठ फैलाए जा रहे हैं और बीते दिनों दावा किया गया कि साइबर अटैक में इसने 70 प्रतिशत पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाया गया। इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है और इसका फैक्ट-चेक किया गया है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान सीमा पर भारत के सामने पस्त पड़ चुका है तो झूठ का सहारा ले रहा है। तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान की ओर से दावा किया गया कि इसने भारत में साइबर अटैक कर भारत के 70 प्रतिशत पावर ग्रिड को नुकसान पहुंचाया है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा था कि पावर ग्रिड पर हुए अटैक के बाद देश में बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी। हालांकि, सच्चाई कुछ और ही है और इसका फैक्ट चेक किया गया है।
प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की ओर से सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावे की सच्चाई बताई गई है और खुलासा किया गया है कि पाकिस्तान की ओर से ऐसा कोई साइबर अटैक नहीं हुआ है। सरकार से जुड़ी एजेंसी ने इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। PIB ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले Twitter) पर लिखा, 'कुछ सोशल मीडिया पोस्ट्स में कहा गया है कि पाकिस्तान की ओर से किए गए एक साइबर अटैक के बाद भारत की इलेक्ट्रिसिटी का 70 प्रतिशत हिस्सा प्रभावित हुआ है।'
पूरी तरह झूठा है साइबर अटैक का दावा
PIB ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'यह दावा पूरी तरह फेक है। कृपया सतर्क रहें और ऐसी अफवाहों के चलते परेशान ना हों' भारतीय पावर-ग्रिड पूरी तरह सुरक्षित है और बिजली जाने के लिए पाकिस्तान कहीं से भी जिम्मेदार है। अब तक पड़ोसी देश की ओर से भारत को नुकसान पहुंचाने की हर कोशिश नाकाम की गई है और पाकिस्तान बौखलाहट में सोशल मीडिया पर झूठ फैलाने की कोशिश कर रहा है।
साइबर हमलों से बचने के लिए रहें अलर्ट
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से नागरिकों को साइबर हमलों से बचकर रहने की सलाह जरूर दी गई है। साफ है कि पाकिस्तान भारतीय नागरिकों और एजेंसियों को निशाना बनाने के लिए साइबर अटैक्स करेगा। इस तरह के अटैक्स से बचाव का सीधा तरीका अलर्ट रहना है। आपको +92 कंट्री कोड से आने वाले किसी भी कॉल या मेसेज का जवाब नहीं देना है। यह पाकिस्तान का कंट्री कोड है।
कुल मिलाकर आपको थोड़ा सा अलर्ट रहने और सोशल मीडिया पर दिख रहे हर पोस्ट पर भरोसा ना करने की जरूरत है। एक जागरूक नागरिक के तौर पर आपको भी अपनी भूमिका अच्छे से निभानी चाहिए और इसी की उम्मीद की जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।