चार दिन गर्म पानी में डूबा रहा फोन, फिर भी कर रहा काम, यूजर बोला- अब हमेशा खरीदूंगा यही ब्रांड google pixel 8 survived 4 days inside 45 degrees celsius hot water, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़google pixel 8 survived 4 days inside 45 degrees celsius hot water

चार दिन गर्म पानी में डूबा रहा फोन, फिर भी कर रहा काम, यूजर बोला- अब हमेशा खरीदूंगा यही ब्रांड

रेडिट पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उसका Google Pixel 8 फोन कई दिनों तक गर्म पानी में डूबा रहने के बाद भी काम करता रहा। पोस्ट में यूजर ने यह भी कहा कि अब मैं पिक्सेल फोन के अलावा कोई दूसरा फोन कभी नहीं खरीदूंगा। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है मामला...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
चार दिन गर्म पानी में डूबा रहा फोन, फिर भी कर रहा काम, यूजर बोला- अब हमेशा खरीदूंगा यही ब्रांड

इस समय वॉटरप्रूफ रेटिंग वाले कई स्मार्टफोन बाजार में मौजूद हैं, लेकिन एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक स्मार्टफोन गर्म पानी में चार दिन डूबे रहने के बाद भी काम रहा था। यह मामला एक पॉपुलर पिक्सेल फोन से जुड़ा है। दरअसल, रेडिट पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उसका Google Pixel 8 फोन कई दिनों तक गर्म पानी में डूबा रहने के बाद भी काम करता रहा। पोस्ट में यूजर ने यह भी कहा कि अब मैं पिक्सेल फोन के अलावा कोई दूसरा फोन कभी नहीं खरीदूंगा। चलिए डिटेल में जानते हैं क्या है मामला...

फोन 45 डिग्री सेल्सियस गर्म पानी में चार दिन तक डूबा रहा

दरअसल, रेडिट पर पोलैंड के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट कर अपनी कहानी शेयर की। यूजर ने बताया कि दोस्तों के साथ मैं मई के वीकेंड में घूमने गया था। हमने पोलैंड में छुट्टियां मनाई और पूरा प्रोग्राम 4 दिनों का था। मेरा पिक्सेल 8 फोन Airbnb में गर्म पानी के टब में उस समय गिर गया था, जहां वह छुट्टियां मनाने के लिए ठहरा हुआ था। मैं इतना नशे में था कि पहले दिन ही मेरा फोन गुम हो गया। हमने पूरी टीम के साथ फोन को हर जगह ढूंढा, लेकिन फोन कहीं नहीं मिला।

google pixel 8 survived 4 days inside hot water

पांचवे दिन मुझे Airbnb के मालिक से एक छोटा वीडियो मिला। वीडियो में हॉट टब को नेट से साफ किया जा रहा था, जिसमें मेरा खोया हुआ पिक्सेल 8 फोन भी मिला। यह स्मार्टफोन 45 डिग्री सेल्सियस तापमान में हॉट टब के अंदर चार दिन तक डूबा रहा।

ये भी पढ़ें:इंतजार खत्म, 15 मई को लॉन्च हो सकता है Vivo V50 एलीट एडिशन, यह होगा खास

जब यह फोन मुझे मिला तो मैं मान चुका था कि शायद यह फोन अब कभी काम नहीं करेगा। लेकिन मैं उस समय हैरान रह गया जब मैनें फोन को चार्ज पर लगाया, तो थोड़ी देर चार्ज होने होने के बाद फोन बिना किसी समस्या के काम करने लगा। पोस्ट में यूजर ने कहा कि अब मैं पिक्सेल के अलावा कोई दूसरा फोन कभी नहीं खरीदूंगा।

देखें भारत में Google Pixel 8 की कीमत और खासियत

बता दें कि Google Pixel 8 को स्टोरेज के हिसाब से दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 75,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 82,999 रुपये थी। फिलहाल फ्लिपकार्ट पर फोन का 128GB वेरिएंट 44,999 रुपये और 256GB वेरिएंट 47,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

फोन 6.2 इंच OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता है। फोन गूगल टेंसर T3 चिपसेट से लैस है, जो टाइटन M2 सिक्टोरिटी चिप और स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ आता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें सैमसंग GN2 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है।

ये भी पढ़ें:65 इंच तक स्क्रीन, 48W साउंड, धूम मचाने आए नए मोटोरोला TV, कीमत ₹20,999 से शुरू

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए, फोन में 10.5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा मिलता है। कैमरे में ढेर सारे मोड मिलते हैं। इसमें ऑडियो मैजिक इरेजर का सपोर्ट भी मिलता है। फोन में 27W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4575 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में मिलने वाले कनेक्टिविटी ऑप्शन्स में वाई-फाई 6E, 5G, 4G एलटीई, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। फोन में एक्सेलेरोमीटर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ सेफ्टी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी लगा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।