केवल 15,999 रुपये में दो डिस्प्ले वाला 5G फोन; Amazon पर 5000 रुपये की छूट
लावा की ओर से बजट सेगमेंट में दो डिस्प्ले वाला 5G फोन Agni 3 ऑफर किया जा रहा है। इस फोन को लिमिटेड टाइम डिस्काउंट के चलते Amazon से 5000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है।
भारत के बड़े स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा इंटरनेशनल लिमिटेड ने अपने पावरफुल 5G स्मार्टफोन Agni 3 पर एक खास और लिमिटेड टाइम डिस्काउंट की अनाउंसमेंट की है। यह ऑफर इस महीने Lava Days सेल के चलते केवल Amazon इंडिया पर उपलब्ध है। ग्राहक इस दौरान कई बैंक्स के ऑफर्स के जरिए 5,000 रुपये की फ्लैट छूट का फायदा उठा सकते हैं, जिससे Agni 3 मिड-प्रीमियम 5G सेगमेंट में एक और भी शानदार ऑप्शन बन गया है।

Agni 3 का ओरिजनल प्राइस 20,999 रुपये, 22,999 रुपये और 24,999 (वेरिएंट के हिसाब से) है, लेकिन अब यह सभी वेरिएंट्स पर 5,000 रुपये की सीधी छूट के साथ केवल 15,999 रुपये से शुरू हो रहा है। यह ऑफर 10 मई से 18 मई 2025 तक वैलिड है। डिस्काउंट का फायदा केवल HDFC, ICICI और Axis Bank के क्रेडिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड EMI पर लिया जा सकता है।
ऐसे हैं Lava Agni 3 के स्पेसिफिकेशंस
पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया Lava Agni 3 उन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जो इनोवेशन में इंट्रेस्ट रखते हैं। इसमें डुअल AMOLED डिस्प्ले है, फ्रंट में 6.78 इंच का 1.5K 3D कर्व्ड AMOLED 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और रियर में 1.74-इंच का 2D AMOLED डिस्प्ले मिलते हैं। यह फोन MediaTek Dimensity 7300X प्रोसेसर के साथ आता है, जो शानदार परफॉर्मेंस और पावर एफिशिएंसी ऑफर करता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें है 50MP Sony सेंसर वाले मेन कैमरा OIS के साथ, 8MP टेलीफोटो लेंस 3X ऑप्टिकल जूम के साथ और 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी 66W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसमें Heather या Pristine ग्लास डिजाइन, कस्टमाइजेबल एक्शन-की, Dolby Atmos के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर्स और 14 5G बैंड्स का सपोर्ट मिलता है।
Agni 3 फोन Android 14 पर चलता है और कंपनी की ओर से तीन मेजर OS अपडेट्स की गारंटी दी गई है। साथ ही इसमें AGNI Mitra जैसा ऑप्शन भी मिलता है, जो घर बैठे आसान रिप्लेसमेंट और सपोर्ट ऑफर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।