फुल चार्ज में 30 दिन चलने वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, कीमत 1199 रुपये boat storm infinity plus smartwatch launched with 30h battery life, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़boat storm infinity plus smartwatch launched with 30h battery life

फुल चार्ज में 30 दिन चलने वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, कीमत 1199 रुपये

boAt Storm Infinity Plus launched: कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच चाहिए, तो देसी ब्रांड बोट की नई वॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने अपनी नई वॉच के तौर पर boAt Storm Infinity Plus को लॉन्च कर दिया है। यह फुल चार्ज में 30 दिन तक चलती है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 05:49 PM
share Share
Follow Us on

boAt Storm Infinity Plus launched: कम दाम में लंबी बैटरी लाइफ वाली स्मार्टवॉच चाहिए, तो देसी ब्रांड बोट की नई वॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। कंपनी ने अपनी नई वॉच के तौर पर boAt Storm Infinity Plus को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में 30 दिन तक चलती है। वॉच में चौकोर डायल है और इसकी कीमत भी काफी कम है। चलिए डिटेल में जानते हैं नई वॉच की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

फुल चार्ज में 30 दिन चलने वाली कॉलिंग स्मार्टवॉच लाया देसी ब्रांड, कीमत 1199 रुपये

चलिए एक नजर डालते हैं नई वॉच की खासियत पर

स्टॉर्म इनफिनिटी प्लस में 480 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.96 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जो सूरज की रोशनी में भी बेहतरीन विजिबिलिटी मिलती है। इसमें तेज स्क्रीन एक्सेस के लिए वेक जेस्चर, ईजी नेविगेशन के लिए रोटेटिंग क्राउन और रग्ड लुक के लिए नायलॉन स्ट्रैप शामिल है। इसके अलावा, वॉच में ढेर सारे वॉच फेस मिलते हैं, जिससे इसे पर्सनलाइज्ड लुक दिया जा सकता है।

boat storm infinity plus smartwatch

फुल चार्ज में 30 दिन तक चलेगी वॉच

स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट मिलता है। इसमें 10 कॉन्टैक्ट सेव किए जा सकते हैं। इसकी 680mAh की बैटरी है, जो नॉर्मल यूज के साथ 30 दिनों तक चलती है। इसमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है। 10 मिनट की चार्जिंग में वॉच 4 दिन तक चलती है। कंपनी का कहना है कि वॉच को फुल चार्ज होने में 60 मिनट का समय लगता है।

ये भी पढ़ें:65 इंच तक स्क्रीन, 48W साउंड, धूम मचाने आए नए मोटोरोला TV, कीमत ₹20,999 से शुरू
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

वॉच में मिलने वाले हेल्थ फीचर्स में हार्ट रेट, SpO2, स्लीप और स्ट्रेस ट्रैकिंग के साथ-साथ पीरियड ट्रैकिंग और गाइडेड ब्रीदिंग एक्सरसाइज जैसे हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स का सपोर्ट मिलता है। इसमें 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है।

वॉच में मिलने वाले एडिशनल फीचर्स में नोटिफिकेशन, क्विक रिप्लाई, इमरजेंसी एसओएस, फाइंड माय डिवाइस, अलार्म, स्टॉपवॉच, कैलेंडर, कैलकुलेटर, मीडिया कंट्रोल, बिल्ट-इन गेम, ई-टाइम वेदर अपडेट और हैंड्स फ्री यूजर के लिए वॉयस असिस्टेंट शामिल हैं। इसके अलावा, वॉच धूल, पसीने और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP68 रेटिंग के साथ आते हैं।

इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत

स्टॉर्म इनफिनिटी प्लस के सिलिकॉन स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 रुपये है और यह एक्टिव ब्लैक, चेरी ब्लॉसम, डीप ब्लू और कूल ग्रे जैसे कलर्स में आती है। इसके नायलॉन स्ट्रैप वाले वेरिएंट की कीमत 1,399 रुपये है, जो स्पोर्ट्स ब्लैक और स्पोर्ट्स व्हाइट जैसे कलर्स में आता है। इस कंपनी की ऑफिशियल साइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।