65 इंच तक स्क्रीन, 48W साउंड, धूम मचाने आए मोटोरोला के नए Smart TV, कीमत ₹20,999 से शुरू motorola envision x qled google tv series launched in india at starting price of rs 20999, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola envision x qled google tv series launched in india at starting price of rs 20999

65 इंच तक स्क्रीन, 48W साउंड, धूम मचाने आए मोटोरोला के नए Smart TV, कीमत ₹20,999 से शुरू

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Envision X QLED सीरीज को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज में एनविजन एक्स QLED सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल हैं। ऑफर में यह टीवी 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
65 इंच तक स्क्रीन, 48W साउंड, धूम मचाने आए मोटोरोला के नए Smart TV, कीमत ₹20,999 से शुरू

मोटोरोला ने भारतीय बाजार में Envision X QLED सीरीज को लॉन्च कर दिया है। स्मार्ट टीवी की यह लेटेस्ट लाइनअप किफायती कीमत में आती है। नए टीवी में ढेर सारे खास फीचर्स भी मिल जाते हैं। कंपनी ने इसे तीन स्क्रीन साइज में लॉन्च किया है। कंपनी ने टीज किया है कि ऑफर में यह टीवी 20 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे। नए टीवी में 48W तक का साउंड आउटपुट मिलेगा। चलिए जानते हैं मोटोरोला के नए टीवी की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...

नए टीवी में क्या-क्या खूबियां

कंपनी ने तीन स्क्रीन साइज में एनविजन एक्स QLED सीरीज को लॉन्च किया है, जिसमें 43 इंच, 55 इंच और 65 इंच मॉडल शामिल हैं। इस लाइनअप में QLED बैकलाइट डिस्प्ले तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो 4K रिजॉल्यूशन और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट प्रदान करती है। यह मीडियाटेक प्रोसेसर से लैस है जो बेहतर विजुअल और स्मूद परफॉर्मेंस प्रदान करता है। मोटोरोला के एनविजन एक्स QLED गूगल टीवी में MEMC (मोशन एस्टीमेशन और मोशन कॉम्पेंसेशन) और ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड) तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें:13 मई को आ रहा सैमसंग का सबसे पतला स्मार्टफोन, मिलेगा लोहालाट डिस्प्ले, डिटेल

ब्रांड के लेटेस्ट स्मार्ट टीवी गूगल टीवी 5.0 के साथ आते हैं, जो मोटोरोला के लिए पहली बार है। इसमें बिल्ट इन क्रोमकास्ट, गूगल फोटो, हे गूगल और एंड्रॉयड 14 आउट ऑफ द बॉक्स शामिल हैं। टीवी में मिलने वाले अन्य खास फीचर्स में डॉल्बी एटमॉस के साथ डुअल 48W ऑडियो सेटअप, डॉल्बी विजन सपोर्ट, 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज, दो यूएसबी पोर्ट और कनेक्टिविटी के लिए तीन एचडीएमआई पोर्ट शामिल हैं।

इतनी है कीमत

मोटोरोला के नए टीवी की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। यह कीमत बेस 43 इंच वेरिएंट के लिए है। टीवी के 55 इंच मॉडल की कीमत 30,599 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 41,999 रुपये है। यह फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने टीज किया है कि ऑफर में यह टीवी 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।