ऑनलाइन आपकी सुरक्षा करेगा AI, गूगल ने Chrome ब्राउजर में आया Gemini Nano Google brings Gemini Nano AI in chrome browser for better online safety, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Google brings Gemini Nano AI in chrome browser for better online safety

ऑनलाइन आपकी सुरक्षा करेगा AI, गूगल ने Chrome ब्राउजर में आया Gemini Nano

गूगल क्रोम ब्राउजर में यूजर्स को Gemini Nano AI का सपोर्ट दिया जा रहा है, जिससे यूजर्स को बेहतर सुरक्षा मिलेगी। दावा है कि डेस्कटॉप के बाद एंड्रॉयड डिवाइसेज पर भी इसका फायदा दिया जाएगा।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:50 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन आपकी सुरक्षा करेगा AI, गूगल ने Chrome ब्राउजर में आया Gemini Nano

गूगल का लोकप्रिय जेमिनी AI टूल अब क्रोम ब्राउजर का हिस्सा बनाया जा रहा है और इसका सीधा फायदा यूजर्स को साइबर सुरक्षा के लिए मिलेगा। AI-पावर्ड डिफेंस गूगल क्रोम में देने के लिए इसमें Gemini Nano का इंटीग्रेशन किया जा रहा है। यह एक ऑन-डिवाइस लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) है, जिसके साथ ऑनलाइन स्कैम्स पर लगाम लगाई जा सकेगी।

कंपनी ने नए अपडेट की जानकारी गुरुवार को दी और बताया कि इस टेक्नोलॉजी का फायदा सबसे पहले डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म्स पर दिया जा रहा है और बाद में एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी गूगल क्रोम को इसके साथ अपडेट किया जाएगा। गूगल ने बताया है कि क्रोम का इनहैंस्ड प्रोटेक्शन मोड अब सेफ ब्राउजिंग के साथ यूजर्स को अतिरिक्त सुरक्षा लेयर देगा।

ये भी पढ़ें:भारतीयों पर साइबर अटैक कर रहा है पाकिस्तान, अलर्ट रहने भर से एकदम सेफ रहेंगे आप

मिलेगा पहले से दोगुनी सुरक्षा का फायदा

टेक कंपनी का दावा है कि क्रोम के इनहैंस्ड प्रोटेक्शन मोड के साथ यूजर्स को फिशिंग अटैक्स से दोगुनी सुरक्षा मिलेगी। AI मॉडल के साथ रिमोट टेक सपोर्ट स्कैम्स को रोका जा सकेगा। इसके अलावा AI आसानी से अलग-अलग तरह के स्कैम्स का पता लगा लेगा और पहले ही उन्हे रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। मालिशियस वेब नोटिफिकेशंस से बचाने के लिए भी अतिरिक्त सुरक्षा दी जाएगी।

डेस्कटॉप ब्राउजर का हिस्सा बनने के अलावा Gemini Nano AI का फायदा एंड्रॉयड डिवाइसेज में भी दिया जाएगा। मोबाइल डिवाइसेज में यूजर्स को मालिशियस और संदिग्ध वेबसाइट्स से बचाने के अलावा भ्रामक नोटिफिकेशंस से भी सुरक्षा दी जाएगी। गूगल ने पाया है कि कई बार यूजर्स को किसी वेबसाइट पर जाने के बाद नोटिफिकेशंस भेजे जाते हैं, जिनपर टैप करने के बाद वे स्कैम का शिकार बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें:नए फोन के लिए 25 हजार रुपये है बजट? उससे कम में आ जाएंगे ये टॉप स्मार्टफोन्स

नए सुरक्षा फीचर का फायदा यूजर्स को कई फेज में दिया जाएगा और क्रोम ब्राउजर अपनेआप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट हो जाता है। इसके अलावा गूगल प्ले स्टोर पर भी अपडेट आने के बाद आपको उसे अपडेटेड रखना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।