250W साउंड वाला किफायती साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, बस इतनी है कीमत portronics sound slick x soundbar launched with 250w output, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़portronics sound slick x soundbar launched with 250w output

250W साउंड वाला किफायती साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, बस इतनी है कीमत

Portronics ने Sound Slick X Soundbar को लॉन्च कर दिया है। साउंड स्लिक एक्स 250W के शक्तिशाली आउटपुट के साथ आता है, जिसके साथ एक वायर्ड सबवूफर मिलता है। इसकी कीमत 7999 रुपये है। इसे पोर्ट्रोनिक्स के साथ-साथ अमेजन और फ्लिपकार्ट के साथ भी खरीदा जा सकता है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on

Portronics Sound Slick X Soundbar: दमदार साउंड वाला स्पीकर सिस्टम तलाश रहे हैं, तो पोर्ट्रोनिक्स का नया ऑडियो डिवाइस आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। कंपनी ने भारत में अपनी ऑडियो लाइनअप में एक नया साउंडबार जोड़ा है, जिसे Sound Slick X नाम से बाजार में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि इसे खासतौर से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो बिना ज्यादा खर्च किए घर पर बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस चाहते हैं। साउंड स्लिक एक्स साउंडबार एक क्लियर, कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर में प्रैक्टिकल फीचर्स के साथ मजबूत परफॉर्मेंस जोड़ता है।

250W साउंड वाला किफायती साउंडबार लाया पॉपुलर ब्रांड, बस इतनी है कीमत

मिलेगा कुल 250W के शक्तिशाली आउटपुट

साउंड स्लिक एक्स 250W के शक्तिशाली आउटपुट के साथ आता है, जिसके साथ एक वायर्ड सबवूफर मिलता है, जो डीप बास और फुलर साउंड देता है। चाहे मूवी नाइट हो, वीकेंड गेमिंग सेशन हो, या फिर पर घर पर छोटी पार्टी हो, यह स्पीकर सेटअप एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देता है।

Portronics Sound Slick X Soundbar

इसमें कनेक्टिविटी के लिए भी ढेर सारे पोर्ट मिलते हैं। साउंडबार एचडीएमआई (आर्क), ऑप्टिकल, औक्स और यूएसबी इनपुट के साथ आता है, यानी इसे लैपटॉप, टीवी या फिर प्रोजेक्टर के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। वायरलेस यूजर्स के लिए, यह ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट के साथ आता है, जिससे इसे स्मार्टफोन या फिर टैबलेट के साथ कनेक्ट करके यूज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पूरे 84 दिन चलेंगे 500 रुपये से कम के ये प्लान, डेली 3GB तक डेटा, फ्री कॉल्स भी
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

साउंड स्लिक एक्स में कंट्रोल्स को भी सिंपल रखा गया है। साउंडबार पर ही टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स दिए गए हैं, जिससे इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसे अलावा, वॉल्यूम एडजस्ट करना, मोड बदलने या म्यूजिक, मूवी और न्यूज जैसे EQ प्रीसेट के बीच स्विच करने जैसे कामों के लिए रिमोट कंट्रोल भी मिलता है।

इतनी है कीमत

पोर्ट्रोनिक्स साउंड स्लिक एक्स 7,999 रुपये के इंट्रोडक्टरी प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी इस पर 12 महीने की वारंटी भी दे रही है। इसे पोर्ट्रोनिक्स डॉट कॉम, अमेजन, फ्लिपकार्ट और लीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह साउंडबार मैट ब्लैक कलर में आता है, जिससे यह दिखने में काफी क्लासी लगता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।