जर्जर लैंटर की छत गिरने से तीन बेटियों सहित मां दबी
Shamli News - शहर के मौहल्ला पंसारियान में एक जर्जर लैंटर गिरने से मां रेशमा और उसकी तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। रेशमा और सोनम की हालत गंभीर है,...

शहर के मौहल्ला पंसारियान में मकान में सो रहे परिवार पर जर्जर लैंटर भरभराकर गिरने से मां सहित तीन बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद मौहल्लेवासियों ने घायलों को बाहर निकाला और निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया। हादसे में सभी को गंभीर चोटे आई है। शहर के मौहल्ला कलंदरशाह पंसारियान निवासी साजिद बाहर रहकर मजदूरी का काम करता है। जिसके पीछे उसकी पत्नी रेशमा व तीन बेटियां नगमा, माफिया और सोनम एक किराये के मकान में रहकर गुजर बसर कर रही है। महिला घर पर अकेली रहने के चलते अपनी मां शमशीदा के पास जाकर सो जाती है, जबकि दिनभर किराये के मकान में रहती है।
बताया जाता है कि शुक्रवार सवेेरे रेशमा अपनी तीनो बेटियों को लेकर जब मां के घर से अपने किराये के मकान में पहुंची तो वह चारों चारपाई पर पर जाकर लेट गई और सो गई। इसी दौरान अचानक से किराये के मकान की छत का लैंटर कच्चा होने से भर भराकर गिर गया। जिसमें तीनों बच्ची और मां दब गई। चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद मौहल्लेवासियों ने सभी को किसी तरह बाहर निकाला और लहु लुहान अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रेशमा और सोनम को गंभीर चोट होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि नगमा और माफिया को अस्पताल से छुटटी दे दी गई है। इससे पूर्व भी उक्त मौहल्ले बारिश के दौरान मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि जिन कच्चे और जर्जर मकानों में गरीब और असहाय लोग किराये पर रह रहे है उनकी जांच कराई जाये, जिससे के होने वाले हादसों को रोका जा सके। मौहल्ले वासियों ने बताया कि मौहल्ला पंसारियान में अभी भी कई ऐसे मकान है, जिसमें लोग रह रहे है और वह कभी भी गिर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।