Tragic Incident at Wedding One Dead After Brawl in Ibrahimpur Village शादी समारोह में धक्का-मुक्की, अधेड़ की मौत, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsTragic Incident at Wedding One Dead After Brawl in Ibrahimpur Village

शादी समारोह में धक्का-मुक्की, अधेड़ की मौत

पथरी क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में एक बारात के दौरान दो युवकों में हुई मारपीट के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के समय व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 11 May 2025 03:39 PM
share Share
Follow Us on
शादी समारोह में धक्का-मुक्की, अधेड़ की मौत

पथरी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर से जा रही बारात में दो युवकों में हुई मारपीट व धक्का मुक्की में एक व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में अभी पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है। घटना से शादी समारोह मातम में बदल गया है। पुलिस के अनुसार, ग्राम इब्राहिमपुर से एक बारात जानी थी, जिसमें जाने के लिए लोग एकत्रित हो गए। गाड़ियों में बैठने के दौरान दो युवकों में मारपीट हो गई। बीच बचाव कराने को आए एक व्यक्ति के साथ भी धक्का-मुक्की हो गई।

इस दौरान ग्रामीण मुजम्मिल 47 वर्ष पुत्र मखमुल निवासी इब्राहिमपुर की अचानक तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने व्यक्ति को आननफानन में गांव के ही एक डॉक्टर को दिखाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौत के बाद गांव में हड़कंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद एसओ पथरी फोर्स के साथ गांव पहुंचे और घटना की जानकारी जुटाई। प्रथम जांच में सामने आया है कि व्यक्ति हार्ट का बीमार था और उसे अचानक हार्ट अटैक आया है जिसके चलते उसकी मौत हुई है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पंचनामे की कार्रवाई करते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में मोर्चरी में भिजवाया। व्यक्ति की मौत के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं। हालांकि, अभी पुलिस को मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई है। वही, पुलिस मौत के कारणों की जांच करने में लगी है। एसओ पथरी मनोज नौटियाल ने बताया एक व्यक्ति की मौत हुई है। शादी समारोह में धक्का-मुक्की होने की जानकारी भी मिली है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।