International Nursing Day Celebrated in Almora District Hospital Honoring Florence Nightingale नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगल को किया याद, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsInternational Nursing Day Celebrated in Almora District Hospital Honoring Florence Nightingale

नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगल को किया याद

अल्मोड़ा में जिला अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। फ्लोरेंस नाइटिंगल की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और नर्सिंग अधिकारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नर्सों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 12 May 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
नर्सिंग दिवस पर फ्लोरेंस नाइटिंगल को किया याद

अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस मनाया गया। मौके पर फ्लोरेंस नाइटिंगल को उनकी जयंती पर याद किया गया। साथ ही नर्सिंग अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। सोमवार को जिला अस्पताल में उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन की ओर से कार्यक्रम हुआ। फ्लोरेंस नाइटिंगल की जयंती पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनके कार्यों व योगदान को भी याद किया। कार्यक्रम में जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचसी गड़कोटी ने कहा कि नर्स अस्पताल की रीढ़ हैं। इनके बिना अस्पताल का संचालन असंभव है। उन्होंने सभी से पूरे मनोयोग और समर्पित होकर कार्य करने का आह्वान किया।

कहा कि नर्स अपने कार्य के प्रति सचेत रहें और मरीजों को शिकायत का मौका ना दें। इसके अलावा अतंरराष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर नौ वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए फ्लोरेंस नाइटिंगल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं, 12 नर्सिंग अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। यहां अध्यक्ष प्रेमलता रावत, सचिव नेहा ओल्सन, महामंत्री हिमानी पांडे, संगठन मंत्री मीनू भट्ट, प्रचार मंत्री सविता आर्या, डॉ. हेमा पांगती, डॉ. हेमलता, डॉ. कृतिका भंडारी, गौरा बोरा, सरिता सनवाल, ममता आर्या, मंजू तिवारी आदि रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।