PM Modi message to trump there will be talks between India and Pakistan only on terrorism and POk पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी, पीएम मोदी ने ट्रंप को भी दे दिया संदेश, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPM Modi message to trump there will be talks between India and Pakistan only on terrorism and POk

पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी, पीएम मोदी ने ट्रंप को भी दे दिया संदेश

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौते की घोषणा करते हुए यह कहा था कि अमेरिका कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता करने के लिए भी तैयार है। अब पीएम मोदी ने ट्रंप को संदेश दे दिया है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 12 May 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी, पीएम मोदी ने ट्रंप को भी दे दिया संदेश

PM Modi: सोमवार को देश के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी भारत का स्पष्ट संदेश दे दिया है। कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता कराने की पेशकश करने वाले ट्रंप को पीएम मोदी ने साफ तौर पर यह कह दिया है पाकिस्तान के साथ सिर्फ पाक अधिकृत कश्मीर और आतंकवाद के मुद्दे पर ही चर्चा होगी। पीएम मोदी ने इस दौरान पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी जारी करते हुए यह भी कहा है कि अब खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकते। पीएम मोदी ने कहा है कि व्यापार और आंतकवाद एक साथ नहीं चल सकते। बता दें कि पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद पहली बार देश को संबोधित कर रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है। टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते और पानी और खून एक साथ नहीं बह सकता। मैं आज विश्व समुदाय को भी कहूंगा कि हमारी नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी, अगर पाकिस्तान से बात होगी तो POK पर ही होगी। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में यह भी कहा है कि यह दौर युद्ध का नहीं है, लेकिन आवश्यकता पड़ने पर शक्ति का इस्तेमाल भी जरूरी है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी भी दी है। पीएम मोदी ने कहा, “भारत की तीनों सेनाएं अलर्ट पर हैं। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अब ऑपरेशन सिंदूर आतंक के खिलाफ भारत की नीति है। ऑपरेशन सिंदूर ने एक नई लकीर खींच दी है। अगर भारत पर हमला हुआ तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे।”

ये भी पढ़ें:आतंकियों ने माताओं-बहनों का सिंदूर उजाड़ा, हमने उनके ठिकाने उजाड़ दिए: PM मोदी
ये भी पढ़ें:यह युद्ध का युग नहीं लेकिन..; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पाकिस्तान को खरी-खरी
ये भी पढ़ें:पाकिस्तान के साथ क्यों सीजफायर, क्या शर्तें; पीएम मोदी ने सब बताया
ये भी पढ़ें:दुनिया भर में तनाव कम करने की गुहार लगा रहा था पाकिस्तान, 10 मई को किया संपर्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे भी पाकिस्तान को खूब खरी खोटी सुनाई और अमेरिका समेत कई देशों को संदेश भी दे दिया। उन्होंने कहा, "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा। न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा। हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे।"