Muhammadabad Goha Business Council Demands Overbridge and Bus Station for Local Issues फुट ओवरब्रिज और रोडवेज भवन बनाने की मांग, Mau Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMau NewsMuhammadabad Goha Business Council Demands Overbridge and Bus Station for Local Issues

फुट ओवरब्रिज और रोडवेज भवन बनाने की मांग

Mau News - मुहम्मदाबाद गोहना में जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक हुई, जिसमें व्यापारियों ने रेलवे फाटक पर फुट ओवरब्रिज और नगर में रोडवेज भवन बनाने की मांग की। व्यापारियों का कहना है कि फाटक बंद होने से जाम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मऊTue, 13 May 2025 02:21 AM
share Share
Follow Us on
फुट ओवरब्रिज और रोडवेज भवन बनाने की मांग

मुहम्मदाबाद गोहना। जिला उद्योग व्यापार मंडल की बैठक सोमवार को जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर की अध्यक्षता में व्यापार मंडल के कार्यालय पर हुई। बैठक के दौरान नगर में व्याप्त समस्याओं के बाबत चर्चा की गई। व्यापारियों ने रेलवे फाटक पर फुट ओवरब्रिज और नगर में रोडवेज भवन बनाने की मांग उठाई। व्यापारियों ने कहा कि रेलवे फाटक पर ट्रेनों के क्रॉसिंग के दौरान फाटक बंद हो जाने से नगर के शहीद चौराहे से लेकर करहां मोड़ तक आए दिन जाम लग जाता है। इस कारण व्यापारियों, बुनकरों, किसानों तथा आम जनों को पैदल चलकर रेलवे फाटक पार करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

व्यापार मंडल ने रेल मंत्रालय से फुट ओवर ब्रिज बनाए जाने की मांग की है। ताकि आमजन आसानी से बंद रेलवे फाटक को पार कर सके। इसी प्रकार मुहम्मदाबाद गोहना में आमजनों की जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन निगम का बस स्टेशन बनाया जाना न सिर्फ व्यापारियों की बल्कि समय की भी मांग है। श्री ओमर ने कहा कि यह जिले की सबसे पुरानी तहसील है। शहीद चौराहे पर हर मौसम की मार को झेलते हुए आमजन अपने परिवार के साथ खड़े होकर घंटों बस का इंतजार करते हैं। इसलिए मुहम्मदाबाद गोहना में शासन को जल्द से जल्द बस स्टेशन बनाने की पहल करनी चाहिए। बैठक का संचालन जगदीश प्रसाद गुप्ता ने किया। बैठक में आईटी मंच के प्रदेश महामंत्री आनंद ओमर, मनीष वर्मा, ईश्वर दयाल सिंह सेठ, अनमोल साहू, मनोज कुमार कश्यप, सिंधु कमल चौरसिया आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।