उपभोक्ताओं को चौपाल लगाकर किया जागरुक
Hathras News - हाथरस। उत्तर प्रदेश की पूर्वर्ती आर्यावर्त बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का हुआ विलय हो गया है। अब सभी का एकीकृत रूप से उपभोक्ता

हाथरस। उत्तर प्रदेश की पूर्वर्ती आर्यावर्त बैंक, बड़ौदा यूपी बैंक और प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक का हुआ विलय हो गया है। अब सभी का एकीकृत रूप से संचालित होगा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक नाम हुआ है। भारत सरकार की एक राज्य, एक ग्रामीण बैंकर नीति के तहत यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत आर्यावर्त बैंक के हाथरस क्षेत्र के हाथरस एवं मथुरा जिले में कार्यरत 55 शाखाएं अब उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक को शाखाओ के नाम से जानी जाएंगी। बैंक के सहायक महाप्रबंधक आरएस वर्मा ने बताया कि ग्राहकों को नए बैंक एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक शाखा में ग्राहक जागरूकता एवं आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सुविधाओं और योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।