Delhi Weather : सूरज के तल्ख तेवरों से दिल्ली में तपिश बढ़ी, आज दिनभर कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में सूरज के तेवर तल्ख होने से एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मी बढ़ने लगी है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में सूरज के तेवर तल्ख होने से एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को तेज धूप के चलते बीते तीन दिनों में ही अधिकतम तापमान में लगभग ढाई डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिनभर की धूप के चलते अब मौसम में तेजी से गर्मी बढ़ेगी। मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 से 41 डिग्री के बीच पहुंचने की संभावना है। हवा की गति 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रहेगी। दिन में आसमान साफ रहेगा, लेकिन बीच-बीच में हल्के बादलों की आवाजाही बनी रहेगी।
ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप निकली। मानक वेधशाला सफदरजंग में अधिकतम तापमान 38.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री कम है। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है। आर्द्रता का स्तर 64 से 30 फीसदी तक रहा।
वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 अंकों पर रहा
मौसम के अलग-अलग कारकों की वजह से दिल्ली की हवा साफ-सुथरी बनी हुई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, सोमवार को दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 162 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। अगले दो दिनों के बीच भी वायु गुणवत्ता का यह साफ-सुथरा स्तर बना रहेगा। बता दें कि, सीपीसीबी के अनुसार, शून्य से 50 के बीच एक्यूआई 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' माना जाता है।