threat of attack from Pakistan Air India Indigo cancelled flights to 7 cities टला नहीं पाकिस्तान से हमले का खतरा? एयर इंडिया-इंडिगो ने रद्द कर दीं 7 शहरों की फ्लाइट, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsthreat of attack from Pakistan Air India Indigo cancelled flights to 7 cities

टला नहीं पाकिस्तान से हमले का खतरा? एयर इंडिया-इंडिगो ने रद्द कर दीं 7 शहरों की फ्लाइट

पाकिस्तान से तनाव के बीच सुरक्षा कारणों से एयर इंडिया और इंडिगो ने कई शहरों की फ्लाइट कैंसल करने का फैसला किया है। इसमें जम्मू, अमृतसर और चंडीगढ़ भी शामिल हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 May 2025 08:26 AM
share Share
Follow Us on
टला नहीं पाकिस्तान से हमले का खतरा? एयर इंडिया-इंडिगो ने रद्द कर दीं 7 शहरों की फ्लाइट

भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही औपचारिक रूप से सीजफायर का ऐलान हो गया है लेकिन तनाव की स्थ्ति अब भी बनी हुई है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो और एयर इंडिया ने सात शहरों की फ्लाइट कैंसल कर दी हैं। इनमें श्रीनगर, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़ और तीन अनय शहर शामिल हैं।

एयर इंडिया ने जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़, राजकोट का टू वे फ्लाट ऑपरेशन रद्द कर दिया है। वहीं इंडिगो ने जम्मू. अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट की फ्लाइट कैंसल की हैं। विमानन कंपनी ने सोमवार रात 11 बजकर 38 मिनट पर ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नवीनतम घटनाक्रम के मद्देनजर और आपकी सुरक्षा को हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानें 13 मई 2025 के लिए रद्द कर दी गई हैं।’ एयरलाइन ने यह भी कहा कि उसकी टीम सक्रियता से स्थिति पर नजर रख रही हैं।

ये छह हवाई अड्डे उन हवाई अड्डों में शामिल हैं जिन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष के मद्देनजर अस्थायी रूप से बंद करने के बाद सोमवार को नागरिक उड़ानों के लिए पुनः खोल दिया गया था। सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम को अमृतसर जाने वाला इंडिगो का एक विमान अमृतसर में एहतियाती ‘ब्लैकआउट’ उपाय लागू होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी लौट आया।

बता दें कि सोमवार को ही इन एयरपोर्ट्स पर आम लोगों के लिए सेवा शुरू की गई थी। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने सोमवार को ऐलान किया था कि अस्थायी रूप से बंद किए गए 32 एयरपोर्ट को फिर से खोला जा रहा है। अधमपुर, अंबाला, अवंतिपुरा, बठिंडा, बीकानेर, हिंडन, जैसलमेर, कांडला, कांगड़ा, केशोड, किणनगढ़, मुंद्रा, नालिया, पठानकोट, पटियाला, पोरबंदर एयरपोर्ट से आम यात्रियों के लिए ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान कर दिया गया था।

बता दें कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने 7मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। इसके बाद बौखलाए पाकिस्तान ने ड्रोन और मिसाइलदागनी शुरू कर दीं। पाकिस्तान की मिसाइलों को भारतीय डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया। वहीं भारत के जवाबी हमले में पाकिस्तान के 7 एयरबेसों को नुकसान पहुंचा।