Delhi Minister Manjinder Singh Sirsa Claim Liquor Scam In Punjab after 14 people dead consuming spurious liquor जो शराब घोटाला दिल्ली में हुआ वही अब पंजाब में; 14 लोगों की मौत के बाद मंत्री ने दिखा दी कौन सी फोटो?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Minister Manjinder Singh Sirsa Claim Liquor Scam In Punjab after 14 people dead consuming spurious liquor

जो शराब घोटाला दिल्ली में हुआ वही अब पंजाब में; 14 लोगों की मौत के बाद मंत्री ने दिखा दी कौन सी फोटो?

भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि इन 14 मौतों के जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल और मीनष सिसोदिया हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 13 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
जो शराब घोटाला दिल्ली में हुआ वही अब पंजाब में; 14 लोगों की मौत के बाद मंत्री ने दिखा दी कौन सी फोटो?

पंजाब के अमृतसर में नकली शराब के पीने से पांच गांवों में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि शराब पीने से हुई जटिलताओं के कारण छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले पर सियासत भी गरमाई हुई है। भाजपा ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। दिल्ली में मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा है कि इन 14 मौतों के जिम्मेदार अरविंद केजरीवाल और मीनष सिसोदिया हैं।

उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने खुद को बेताज बादशाह बना लिया है। उन्होंने एक फोटो भी दिखाई जिसमें मनीष सिसोदिया कुछ अधिकारियों के साथ बैठक लेते नजर आ रहे हैं। सिरसा ने कहा, यह कल की फोटो है जिसमें दिल्ली से हारे हुए विधायक मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री की तरह पंजाब भवन में मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। इससे साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया पंजाब की सरकार चला रहे हैं। शराब घोटाला दिल्ली में सैकड़ों करोड़ लेने के लिए किया गया था, अब यह पंजाब में किया गया है। जहां शराब तस्करों से सैकड़ों करोड़ लिए गए। उन्होंने कहा, पंजाब आज इसी का खामियाजा भुगत रहा है।

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि मजीठा के गांवों में निर्दोष लोगों की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने एक पोस्ट में कहा, ये मौत नहीं, बल्कि हत्याएं हैं। अमृतसर जिला प्रशासन ने कई मेडिकल टीम तैनात की है जो प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर उन लोगों की जांच कर रही हैं जिन्होंने संभवतः नकली शराब पी थी।

अमृतसर की उपायुक्त (डीसी) साक्षी साहनी ने 14 लोगों की मौत की पुष्टि की और कहा कि मारे गए अधिकतर लोग दिहाड़ी मजदूर थे। पुलिस को सोमवार रात को इन मौत के बारे में सूचना मिली। पुलिस उप महानिरीक्षक (बॉर्डर रेंज) सतिंदर सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सात लोगों में से पांच की पहचान मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह, साहिब सिंह, गुरजंत सिंह तथा निंदर कौर के रूप में हुई है।

साहनी ने सतिंदर सिंह और जालंधर ग्रामीण पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनिंदर सिंह के साथ प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ितों के परिवारों से भी मुलाकात की।

डीसी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमें जैसे ही इसके (नकली शराब त्रासदी) बारे में जानकारी मिली, हमने तुरंत मेडिकल टीम तैनात कर दी। हमारी टीम घर-घर जाकर लोगों से मिल रही हैं। भले ही शराब का सेवन करने वालों में लक्षण नहीं हैं, लेकिन हम जोर दे रहे हैं कि उन्हें मेडिकल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जाए।’’

उन्होंने कहा कि पीड़ितों ने रविवार या सोमवार को नकली शराब पी थी और उन्हें उल्टी होने लगी थी। डीसी ने कहा, ‘‘हम पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ हैं और उन्हें अपना पूरा समर्थन देने का आश्वासन देते हैं।’’

एसएसपी सिंह ने कहा कि मुख्य आरोपी प्रभजीत सिंह को 50 लीटर मेथनॉल की आपूर्ति मिली थी जिसे उसने हल्का मिश्रण बनाकर दो दो लीटर के पैकेट में लोगों को बेचा।उन्होंने कहा, ‘‘हम हर पैकेट का पता लगा रहे हैं और उसे जब्त कर रहे हैं।’’