बेलबर घाट हाईस्कूल के लिपिक का वेतन रुका
गोरौल में आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलबर घाट के लिपिक मोहन सिंह के वेतन पर रोक लगा दी गई है। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने आरोप लगाया है कि लिपिक का मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी है। लिपिक को 24...

गोरौल। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) ने आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलबर घाट के लिपिक मोहन सिंह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। डीपीओ ने विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण को मंगलवार को लिखे पत्र में बताया गया है कि विद्यालय में पदस्थापित लिपिक के विरुद्ध शिक्षा विभाग के कमांड कंट्रोल्स सेंटर में शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसमें कहा गया कि उक्त लिपिक का मैट्रिक का प्रमाण पत्र फर्जी है। इस पर उन्हें शैक्षणिक प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। जिसे लिपिक ने प्रस्तुत नहीं किया। उन्होंने लिपिक को 24 घंटे में 10वीं एवं 12वीं का प्रमाण पत्र कार्यालय में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
साथ ही प्रमाण पत्र का सत्यापन होने तक वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।