Child Murder Case Police Teams Empty-Handed After Four Days MP Ramjilal Suman Visits Family बालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी खाली हाथ, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsChild Murder Case Police Teams Empty-Handed After Four Days MP Ramjilal Suman Visits Family

बालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी खाली हाथ

Hathras News - बालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी खाली हाथबालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी खाली हाथबालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी ख

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसWed, 14 May 2025 12:02 AM
share Share
Follow Us on
बालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी खाली हाथ

बालक हत्याकांड में 4 दिन 4 टीमें पुलिस अभी खाली हाथ - मृतक के परिवार को सांत्वना देने पहुंचे रामजीलाल सुमन मुरसान। थाना क्षेत्र के गांव खुटीपुरी जाटान में 10 में को एक बच्चे की हत्या कर देने के मामले में चार टीमों के गठन होने के बाद भी पुलिस चार दिन में अभी तक खाली हाथ है। पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। वही आज मृतक के परिवार से मिलने के लिए राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन और अन्य समाजवादी पार्टी के नेता उसके गांव में उसके परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। वहीं राज्यसभा के सांसद रामजीलाल लाल सुमन मृतक के पिता राजपाल सिंह से बात की।

और उन्होंने पूरी तरह मदद का आश्वासन दिया। वहीं राज्यसभा सांसद के द्वारा मुरसान पुलिस और सीओ सादाबाद से बातचीत के दौरान इस घटनाक्रम को जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की। और उन्होंने कहा कि यह बच्चे के साथ अप्राकृतिक घटना है। जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए। भोले की हत्या के बाद परिवार पूरी तरह सदमे में है। क्योंकि पुलिस गांव में सब के आधार पर करीब 20 से 25 लोगों को लेकर हिरासत में पूछताछ कर चुकी है। और पुलिस अभी तक इस मामले में छानबीन कर रही है। चार टीमों का गठन होने के बाद भी अभी तक पुलिस खाली हाथ है। भोले के पिता राजपाल सिंह बोले घर का इकलौता चिराग था। भोला की हत्या के बाद परिवार पूरी तरह टूट गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।