Power Supply Crisis in Bakhri Frequent Outages Due to Poor Infrastructure and Negligence बखरी में जर्जर विद्युत सिस्टम बना उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPower Supply Crisis in Bakhri Frequent Outages Due to Poor Infrastructure and Negligence

बखरी में जर्जर विद्युत सिस्टम बना उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण

पेज चार लीड के साथ... नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों पर स्विच नहीं होने के कारण एक उपभोक्ता के लाइन ठीक करने के

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 13 May 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
बखरी में जर्जर विद्युत सिस्टम बना उपभोक्ताओं की परेशानी का कारण

बखरी। निज संवाददाता नगर सहित ग्रामीण इलाकों में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था चरमराई हुई है। सबसे बड़ी समस्या जर्जर और अव्यवस्थित सिस्टम है, जिसके चलते नियमित रूप से बिजली बाधित हो रही है। तकनीकी खामियों और बिजली विभाग की लापरवाही के कारण उपभोक्ताओं को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रांसफार्मरों पर स्विच नहीं होने के कारण एक उपभोक्ता के लाइन ठीक करने के लिए पूरे फीडर की बिजली आपूर्ति बंद करनी पड़ती है। जानकारी के अनुसार, ट्रांसफार्मर के फ्यूज बदलने और उपभोक्ता की लाइन मरम्मत के लिए दिन भर में 10 से अधिक बार शटडाउन लिया जाता है, जिससे प्रतिदिन करीब 150 से 200 मिनट इसमें लगभग 3-4 घंटे तक बिजली बाधित रहती है।

पूर्व में तय किया गया था कि मरम्मत कार्य के लिए सुबह 9:00 से 9:30 और शाम 5:00 से 5:30 बजे तक का समय निर्धारित रहेगा, लेकिन वर्तमान में इस नियम का पालन नहीं हो रहा है। बिजली मिस्त्री मनमाने ढंग से शटडाउन ले रहे हैं, जिससे आमजन को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार की शाम सलौना गांव में हाईटेंशन तार टूटने से बखरी फीडर से विद्युत आपूर्ति बाधित रही है। इसके अलावा, बखरी पावर सब स्टेशन के ब्रेकर में एक सप्ताह से आई तकनीकी खराबी से भी आपूर्ति प्रभावित हो रही है, जिससे दूसरे फीडरों को बंद कर बखरी फीडर को चालू रखना पड़ रहा है। इसे ठीक करने की दरकार है। बखरी, रामपुर, घाघड़ा, परिहारा, सोनमा, डरहा सहित कई फीडरों का संचालन बखरी पावर स्टेशन से होता है। गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की आंख मिचौली आम हो गई है। मामूली हवा के झोकों में भी बिजली गुल हो जाती है। पावर हाउस में फोन करने पर संपर्क नहीं हो पाता, और कभी हो भी जाए तो संतोषजनक उत्तर नहीं मिलता। मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजू कुशवाहा, भोला चौधरी, विकास वर्मा, नीरज बजाज, बबलू ठाकुर, मुन्ना महतो, संतोष साह, राजा चौरसिया, शक्ति सिंह, अभिषेक कुमार, प्रेम सहनी, रणजीत अविनाश आदि ने कहा है कि जल्द से जल्द ट्रांसफार्मरों में स्विच लगाया जाए। साथ ही मुख्य बाजार यूको बैंक के समीप, रेलवे ढाला के पहले, सलौना गांव से पहले, मक्खाचक मोड़ और सुग्गा रोड के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन पर भी स्विच लगाने की आवश्यकता है। इससे एक इलाके की खराबी पर शेष क्षेत्रों की बिजली बाधित नहीं होगी और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।