Union Public School Sasni Celebrates Excellent CBSE Exam Results with Top Performers यूनियन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्रणेश एवं द्वितीय स्थान पर यश्वी सिंह रहे, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsUnion Public School Sasni Celebrates Excellent CBSE Exam Results with Top Performers

यूनियन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्रणेश एवं द्वितीय स्थान पर यश्वी सिंह रहे

Hathras News - सीबीएसई के नतीजे घोषित होने पर यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी में खुशी की लहर दौड़ी। 12वीं में प्रणेश ने 92% और 10वीं में भानु प्रताप सिंह ने 95% अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य ने छात्रों को मिठाई खिलाकर...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसTue, 13 May 2025 11:22 PM
share Share
Follow Us on
यूनियन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्रणेश एवं द्वितीय स्थान पर यश्वी सिंह रहे

फोटो,3, सासनी के यूनियन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्रा को प्रधानाचार्य मिठाई खिलाते हुए। -यूनियन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्रणेश एवं द्वितीय स्थान पर यश्वी सिंह रहे सासनी। मंगलवार को सीबीएसई के नतीजे घोषित में विजयगढ़ मार्ग स्थित यूनियन पब्लिक स्कूल सासनी, 12वीं तथा 10वीं परीक्षा परिणाम बहुत अच्छा रहा और अधिकांश छात्र बहुत अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुए । परीक्षा परिणाम आते ही स्कूल के छात्रों और शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई 12वीं की परीक्षा में स्कूल में प्रथम स्थान पर प्रणेश 92 प्रतिशत द्वितीय स्थान पर यश्वी सिंह 90.4 प्रतिशत तृतीय स्थान पर किशन कुशवाह 89 प्रतिशत रहा।

स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा । 10वीं के परीक्षा परिणाम में स्कूल में प्रथम स्थान पर भानु प्रताप सिंह 95 प्रतिशत, द्वितीय स्थान पर आयुष कुमार 94.6 प्रतिशत और तृतीय स्थान पर निक्की को 91प्रतिशत मार्क मिले, स्कूल के 12वीं और 10वीं के अच्छे परीक्षा परिणाम की खुशी में स्कूल की प्रधानाचार्य अर्शी अजीज द्वारा मिष्ठान वितरण किया गया और बच्चों को बधाई दी गई ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।